Page Loader
इन बेहतरीन पारियों की बदौलत अजिंक्या रहाणे ने भारतीय टीम को जिताए मैच
रहाणे ने खेली हैं कई शानदार पारियां (तस्वीर: ट्विटर/@ajinkyarahane88)

इन बेहतरीन पारियों की बदौलत अजिंक्या रहाणे ने भारतीय टीम को जिताए मैच

लेखन Neeraj Pandey
Jun 06, 2022
03:39 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे सोमवार (06 जून) को 34 साल के हो गए हैं। रहाणे के लिए पिछले कुछ महीने अच्छे नहीं रहे हैं और उन्हें भारतीय टीम से बाहर भी होना पड़ा है। रहाणे ने जब डेब्यू किया था तब सभी फॉर्मेट खेलते थे, लेकिन पिछले 3-4 चार सालों से वह केवल टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं रहाणे द्वारा खेली गई मैच जिताउ पारियों पर।

2020

मेलबर्न में खेली साहसिक पारी

2020-21 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेलबर्न टेस्ट में रहाणे ने साहसिक पारी खेली थी। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 195 के स्कोर पर रोकने के बाद भारत ने पहली पारी में 64 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद रहाणे ने 112 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को 326 के स्कोर तक पहुंचाया था। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 200 के स्कोर पर रोकने के बाद भारत ने आठ विकेट से मैच जीत लिया था।

2011

मोहाली में भारत को जिताया वनडे मुकाबला

अपने वनडे डेब्यू के लगभग एक महीने बाद रहाणे ने भारत के लिए एक मैच जिताने वाली पारी खेली थी। मोहाली में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में ओपनिंग करते हुए रहाणे ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई थी। रहाणे ने 104 गेंदों में 91 रनों की पारी खेलते हुए भारत की इस मैच में जीत सुनिश्चित करने का काम किया था।

2015

कोलंबो में रहाणे ने तीसरी पारी में लगाया शानदार शतक

अगस्त 2015 में कोलंबों में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 393 रन बनाने के बाद श्रीलंका की पहली पारी 306 पर रोकी थी। दूसरी पारी में भारत के लिए रहाणे ने 126 रनों की शानदार पारी खेली थी और भारत ने 325/8 के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी घोषित की थी। अंतिम पारी में श्रीलंका 134 के स्कोर पर ऑल आउट हुए थी और भारत ने 278 रनों से मैच जीता था।

2014

28 साल बाद भारत ने लॉर्ड्स में जीता टेस्ट

2014 में लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 295 रन बनाए थे और इसमें अकेले 103 रन रहाणे के बल्ले से आए थे। इंग्लैंड ने पहली पारी में 24 रनों की बढ़त हासिल की थी। दूसरी पारी में भारत ने 342 रन बनाए थे जिसमें मुरली विजय (95) ने सर्वाधिक योगदान दिया था। इशांत शर्मा ने आखिरी पारी में सात विकेट चटकाते हुए भारत को 95 रनों से जीत दिलाई थी।