डे-नाइट टेस्ट: छह विकेट गंवाने के बाद 166 रन पीछे है श्रीलंका, ऐसा रहा पहला दिन
बेंगलुरु में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन भारत ने खुद को मजबूत स्थिति में पहुंचा लिया है। पहले दिन 252 के स्कोर पर ऑल आउट होने के बाद भारत ने श्रीलंका के भी पहली पारी में छह विकेट गिरा दिए हैं। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका के लिए निरोशन डिकवेला (13*) और लसिथ एंबुलदेनिया (0*) क्रीज पर बने हुए हैं। आइए जानते हैं कैसा रहा पहले दिन का खेल।
अच्छी नहीं थी भारत की शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 29 के स्कोर पर दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे। हनुमा विहारी (31) और विराट कोहली (23) ने तीसरे विकेट के लिए 47 रन जोड़कर पारी को संभालने का काम किया। हालांकि, 76 के स्कोर पर विहारी और 86 के स्कोर पर कोहली का विकेट गंवाकर भारत एक बार फिर मुश्किल में दिखने लगा था। इस बीच ऋषभ पंत ने 26 गेंदों में 39 रनों की तेज पारी खेली।
92 रन बनाकर श्रेयस ने भारत को पहुंचाया 250 के पार
एक छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे, लेकिन श्रेयस अय्यर ने लगातार आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए भारत को 250 के स्कोर तक पहुंचाया। अय्यर 98 गेंदों में 92 रनों की पारी खेलने के बाद आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। अय्यर ने अक्षर पटेल (9) के साथ आठवें विकेट के लिए 32 और आखिरी विकेट के लिए जसप्रीत बुमराह (0) के साथ 23 रन जोड़े थे।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अय्यर 90 से 100 के बीच टेस्ट में स्टंपिंग होने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। आखिरी बार 2010 में वीरेन्द्र सहवाग 99 के स्कोर पर श्रीलंका के ही खिलाफ स्टंपिंग आउट हुए थे।
शुरुआत में ही लड़खड़ा गई थी श्रीलंका की बल्लेबाजी
श्रीलंका के लिए पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने 28 के स्कोर पर ही चार विकेट गंवा दिए थे। एंजेलो मैथ्यूज ने 85 गेंदों में 43 रन बनाकर एक छोर संभाले रखने की कोशिश की थी। दिन का खेल खत्म होने से एक ओवर पहले ही मैथ्यूज आउट हुए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने अब तक सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए हैं। मोहम्मद शमी को भी दो विकेट मिले हैं।
डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन सबसे अधिक विकेट गिरने का बना रिकॉर्ड
मैच के पहले दिन कुल 16 विकेट गिरे हैं जो डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन गिरने वाले सबसे अधिक विकेट हो गए हैं। इससे पहले 2017 में दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन 13 विकेट गिरे थे। इसके अलावा भारत और बांग्लादेश के बीच 2019 और भारत तथा इंग्लैंड के बीच 2021 में खेले गए मैच के पहले दिन भी 13-13 विकेट गिरे थे।