2019 विश्व कप से पहले अच्छा था प्रदर्शन, टीम में मिलनी चाहिए थी जगह- रहाणे

भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्या रहाणे लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट से लंबे समय से दूर हैं। रहाणे टेस्ट में तो लगातार खेल रहे हैं, लेकिन उन्होंने लिमिटेड ओवर्स में आखिरी मुकाबला फरवरी 2018 में खेला था। स्पोर्ट्स तक के साथ बातचीत में अब रहाणे ने कहा है कि 2019 विश्व कप के दौरान वह अच्छा खेल रहे थे और उन्हें विश्व कप टीम में जरूर शामिल किया जाना चाहिए था।
रहाणे ने कहा, "हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वह अपने देश के लिए विश्व कप खेले और मेरे लिए भी यह लागू होता है। विश्व कप से पहले मैं वनडे टीम में था और मेरा प्रदर्शन भी अच्छा रहा था।"
रहाणे को लगता है कि उन्हें इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए मौका दिया जाना चाहिए था क्योंकि वह ओपनर या फिर नंबर-4 के बल्लेबाज के रूप में अच्छा खेल रहे थे। उन्होंने कहा, "2019 विश्व कप से पहले मैं ओपनर और नंबर-4 के बल्लेबाज के रूप में अच्छा खेल रहा था और टीम के लिए किसी भी पोजीशन पर खेलने के लिए तैयार था।" हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अब पीछे देखने का कोई मतलब नहीं।
ESPNCricinfo पर जुलाई में दीपदास गुप्ता के साथ बातचीत के दौरान रहाणे ने कहा था कि वह वनडे में कमबैक के लिए किसी भी पोजीशन पर खेलने को तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा, "मैं ओपनिंग में भी अच्छा कर सकता हूं और मैं नंबर-4 पर भी अच्छा कर सकता हूं। वनडे में मैं किसी भी नंबर पर खेलने के लिए तैयार हूं। हर हाल में वनडे में कमबैक करना है।"
वनडे में ओपनर के तौर पर रहाणे ने 54 पारियों में 36.55 की औसत के साथ 1,937 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। रहाणे ने चार नंबर पर खेलते हुए 25 पारियों में 36 से ज्यादा की औसत से 843 रन बनाए हैं। 2018 में रहाणे ने अपनी आखिरी वनडे सीरीज़ की पांच पारियों में 140 रन बनाए थे। उन्होंने कुल 90 वनडे में तीन शतक और 24 अर्धशतकों की बदौलत 2,962 रन बनाए हैं।
रहाणे ने 2011 से लेकर 2019 तक राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला, लेकिन इस साल वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आएंगे। राजस्थान के लिए रहाणे ने सबसे ज़्यादा 2,810 रन बनाए हैं। 2014 में वह टीम के कप्तान भी रहे थे। पूरे IPL करियर में रहाणे ने अब तक 140 मैच खेले हैं और 3,820 रन बनाए हैं। IPL में उन्होंने दो शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं।