Page Loader
डे-नाइट टेस्ट: 303 पर घोषित हुई भारत की दूसरी पारी, श्रीलंका को मिला 447 का लक्ष्य
तस्वीर- Twitter/BCCI

डे-नाइट टेस्ट: 303 पर घोषित हुई भारत की दूसरी पारी, श्रीलंका को मिला 447 का लक्ष्य

लेखन Neeraj Pandey
Mar 13, 2022
08:48 pm

क्या है खबर?

बेंगलुरु में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन भारत की दूसरी पारी 303/9 के स्कोर पर घोषित हुई है। पहली पारी में भारत ने 143 रनों की बढ़त हासिल की थी और अब श्रीलंका के सामने मैच जीतने के लिए 447 रनों का लक्ष्य है। भारत के लिए दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर (67) ने सबसे अधिक रन बनाए। आइए जानते हैं कैसी रही भारत की पारी।

शुरुआत

भारत ने की थी सधी हुई शुरुआत

दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की। अच्छी लय में दिखने के बाद मयंक 22 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रोहित और हनुमा विहारी के बीच दूसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हुई। रोहित 46 रन बनाने के बाद बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हुए। कुछ देर बाद विहारी भी 35 रन बनाकर आउट हुए।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

पहली पारी में 23 रन बनाने वाले विराट कोहली दूसरी पारी में भी 13 रन बनाकर आउट हुए। 40 टेस्ट मैचों के बाद यह पहला मौका है जब कोहली का टेस्ट में औसत 50 से कम हुआ है।

ऋषभ पंत

सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बने पंत

पंत ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए केवल 28 गेंदों में अर्धशतक लगा दिया और भारत के लिए सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड कपिल देव के नाम था जिन्होंने 1982 में कराची में 30 गेंदों में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाया था। भारत में टेस्ट में यह दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। भारत में सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक शाहिद अफरीदी (26 गेंद) ने लगाया है।

श्रेयस अय्यर

डे-नाइट टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बने अय्यर

पहली पारी में 92 रन बनाने वाले अय्यर ने दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी की और 67 रन बनाए। वह डे-नाइट टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। कुल मिलाकर वह ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बने हैं। केवल ऑस्ट्रेलिया के मॉर्नश लाबूशेन इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने दो बार डे-नाइट टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया है।

गेंदबाजी

ऐसी रही श्रीलंका की गेंदबाजी

श्रीलंका के लिए युवा स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा ने सबसे अधिक चार विकेट लिए। जयविक्रमा ने 19 ओवर में 78 रन खर्च किए। दूसरे बाएं हाथ के स्पिनर लसिथ एंबुलदेनिया ने 20.5 ओवर्स में 87 रन खर्च करते हुए तीन विकेट लिए। विश्वा फर्नांडो और धनंजया डिसिल्वा ने एक-एक विकेट लिया। आखिरी मैच खेल रहे सुरंगा लकमल को 10 ओवर फेंकने के बाद कोई विकेट नहीं मिला।