
पिंक बॉल टेस्ट: भारत ने पहली पारी में बनाए 252 रन, अय्यर ने लगाया अर्धशतक
क्या है खबर?
श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पिंक बॉल से खेले जा रहे दूसरे टेस्ट (डे-नाइट) में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 252 रन पर ऑलआउट हो गई है।
मेजबान टीम से श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 92 रन बनाए हैं। उनके अलावा ऋषभ पंत ने 39 रनों का योगदान दिया।
दूसरी तरफ श्रीलंका से लसिथ एम्बुलडेनिया (3/94) और प्रवीण जयविक्रमा (3/81) ने तीन-तीन विकेट लिए।
भारतीय पारी पर एक नजर डालते हैं।
पहला सत्र
भारत ने पहले सत्र में गंवाए चार विकेट
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए भारत की खराब शुरुआत रही और 29 के स्कोर तक मयंक अग्रवाल (4) और कप्तान रोहित शर्मा (15) सस्ते में पवेलियन लौट गए।
वहीं हनुमा विहारी और विराट कोहली ने चौथे विकेट के लिए 47 रन जोड़े लेकिन भोजनकाल की घोषणा से पहले दोनों चलते बने।
कोहली ने 23 रन बनाए जबकि विहारी ने 31 रनों का योगदान दिया।
भारत ने पहले सत्र में चार विकेट खोकर 93 रन बनाए।
बल्लेबाजी
पंत ने खेली आक्रामक पारी
लंच के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने 26 गेंदों में ही सात चौकों की मदद से 39 रन बनाए और एम्बुलडेनिया की गेंद पर बोल्ड हो गए।
स्पिन के लिए मददगार पिच पर श्रीलंकाई गेंदबाजों ने प्रभावित किया और भारत ने निरंतर अंतराल में अपने विकेट खोए।
पिछले टेस्ट में शतक लगाने वाले रविंद्र जडेजा सिर्फ चार रन बनाकर आउट हुए। वहीं अश्विन (13) और अक्षर पटेल (9) भी जल्दी आउट हो गए।
अय्यर
अय्यर ने लगाया शानदार अर्धशतक
एक छोर से लगातार भारतीय टीम के विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा लेकिन दूसरे छोर से श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने विपक्षी स्पिनरों के खिलाफ बड़े शॉट लगाए और अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया।
अय्यर ने 98 गेंदों में 10 चौकों और चार छक्कों की मदद से 92 रनों की पारी खेली और भारत का स्कोर 250 के पार पहुंचाया। वह आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए।
गेंदबाजी
ऐसी रही श्रीलंका की गेंदबाजी
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज एम्बुलडेनिया ने गेंदबाजी में प्रभावित किया और बड़े विकेट हासिल किए। उन्होंने रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा के रूप में तीन विकेट हासिल किए।
प्रवीण जयविक्रमा के खाते में भी तीन विकेट (3/81) आए।
वहीं धनंजय डी सिल्वा ने दो विकेट अपने नाम किए।
तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल के खाते में एक विकेट आया। उन्होंने अक्षर पटेल का विकेट चटकाया।