ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: मई के लिए एंजेलो मैथ्यूज समेत ये खिलाड़ी हुए नामांकित
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मई महीने के 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम और श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज व असिथा फर्नांडो को नामांकित किया है। इन तीनों खिलाड़ियों ने बीते महीने श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हुई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। दूसरी तरफ महिलाओं में पाकिस्तान की तुबा हसन व बिस्माह मारूफ और जर्सी की ट्रिनिटी स्मिथ को नामित किया गया है।
बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा रहा मैथ्यूज का प्रदर्शन
श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज ने बांग्लादेश के खिलाफ दो शतकों की मदद से 344 रन बनाए थे। वह उस द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। अनुभवी मैथ्यूज पहले टेस्ट में दोहरा शतक बनाने से चूक गए थे। उन्होंने तीन पारियों में क्रमशः 199, 0 और 145* के स्कोर किए थे। दूसरे टेस्ट में मैथ्यूज के अहम योगदान के चलते ही श्रीलंका ने जीत हासिल की थी।
रहीम ने श्रीलंका के खिलाफ लगाए दो शतक
रहीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन पारियों में 151.50 की अविश्वसनीय औसत से 303 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने दो शतक भी लगाए थे। उन्होंने तीन पारियों में क्रमशः 105, 175* और 23 के स्कोर किए थे। रहीम ने उस सीरीज के दौरान अपने टेस्ट करियर के 5,000 रन भी पूरे किए थे और बांग्लादेश की ओर से यह आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।
फर्नांडो ने एक टेस्ट में 10 विकेट झटककर किया था कमाल
बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट में असिथा फर्नांडो ने 16.62 की औसत से 13 विकेट लिए थे और उस सीरीज में दोनों टीमों में सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज थे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज फर्नांडो ने दूसरे टेस्ट में ही 10 विकेट चटकाकर (4/93 और 6/51) मैच का रूख बदल दिया था। दूसरे टेस्ट में घातक गेंदबाजी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था।
ऐसा रहा महिला खिलाड़ियों का प्रदर्शन
बिस्माह ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों में 65 रन बनाए थे। उन्होंने पहले टी-20 में 28 रन बनाकर जीत में अहम भूमिका निभाई थी। बिस्माह की हमवतन तुबा ने श्रीलंका के खिलाफ अपने पहले टी-20 में आठ रन देकर तीन विकेट लिए थे। अगले मैचों में भी उन्होंने किफायती गेंदबाजी की थी। जर्सी की ट्रिनिटी ने चार टीमों के बीच हुई टी-20 सीरीज में 136.36 की स्ट्राइक रेट से 120 रन और गेंदबाजी में चार विकेट लिए थे।