वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, तीसरा टेस्ट: 204 पर सिमटी इंग्लैंड की पारी, ऐसा रहा पहला दिन
वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में शानदार शुरुआत की है। पहले दिन मेजबान टीम ने मेहमानों को 204 के स्कोर पर समेट दिया है। दिन के आखिरी ओवर में इंग्लैंड की पारी समाप्त हुई। इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज शाकिब महमूद (49) ने सबसे अधिक रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए जेडन सील्स ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। आइए जानते हैं कैसा रहा पहले दिन का खेल।
अच्छी नहीं रही इंग्लैंड के लिए शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने 23 के स्कोर पर जैक क्रॉली का विकेट गंवा दिया था। छह रन बाद ही कप्तान जो रूट भी पवेलियन लौट चुके थे। कैरेबियन ऑलराउंडर काइल मेयर्स ने पांच ओवर के स्पेल में दो विकेट लिए और इस दौरान कोई रन खर्च नहीं किए। मेयर्स ने 10 में सात ओवर मेडन फेंके और केवल 13 रन खर्च किए।
बुरी तरह लड़खड़ाई इंग्लैंड की पारी
इंग्लैंड का मध्यक्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया और 67 के स्कोर तक टीम के सात विकेट गिर चुके थे। इंग्लैंड के पहले सात में छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे। ओपनर एलेक्स लीस ने सर्वाधिक 31 रनों की पारी खेली। क्रिस वोक्स (25) ने भी कुछ संघर्ष किया, लेकिन टीम 114 पर नौ विकेट गंवा चुकी थी। क्रेग ओवर्टन ने भी 14 रन बनाए।
महमूद और लीच ने की अहम साझेदारी
जैक लीच और महमूद ने आखिरी विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी करते हुए इंग्लैंड को 200 के पार पहुंचाया। लीच 141 गेंदों में 41 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं महमूद 118 गेंदों में 49 रन बनाने के बाद आउट हुए। दोनों ने 36 ओवर्स की बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को दिन के आखिरी ओवर तक मैदान में बनाए रखा था। महमूद ने चार चौके और एक छक्का लगाया।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
वेस्टइंडीज के लिए सील्स के तीन विकेट के अलावा केमार रोच, काइल मेयर्स और अल्जारी जोसेफ ने भी दो-दो विकेट लिए। जर्मेन ब्लैकवुड ने केवल 1.4 ओवर्स की गेंदबाजी में एक विकेट लिया।