Page Loader
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23: फिलहाल सर्वाधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई हैं उस्मान ख्वाजा, जानें आंकड़े
ख्वाजा ने लाहौर टेस्ट में लगाया शतक

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23: फिलहाल सर्वाधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई हैं उस्मान ख्वाजा, जानें आंकड़े

Mar 25, 2022
11:09 am

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के लिए टेस्ट क्रिकेट में ये साल शानदार चल रहा है। इस समय पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने बेहतरीन शतक (104*) लगाया है। यह इस साल उनका चौथा टेस्ट शतक है। वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 में फिलहाल सर्वाधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। WTC में उनके प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

एशेज

चौथे एशेज टेस्ट में ख्वाजा ने जड़े दो शतक

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट में ख्वाजा ने शानदार वापसी करते हुए दोनों पारियों में शतक जड़े। उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले उस मुकाबले में 137 और 101* रन बनाए थे। एशेज टेस्ट में दो शतकों के साथ, ख्वाजा यह मुकाम हासिल करने वाले नौवें खिलाड़ी बने थे। ख्वाजा SCG में एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने थे।

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया

मौजूदा सीरीज में अविश्वसनीय रहा है ख्वाजा का प्रदर्शन

ख्वाजा पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पहले टेस्ट में 97 रन बनाए और दूसरे टेस्ट में 160 और 44* की पारियां खेली। तीसरे टेस्ट की पहली पारी में ख्वाजा ने 219 गेंदों में 91 रनों की पारी खेली। तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 104 रन बनाए। कुल मिलाकर इस सीरीज में उन्होंने तीन मैचों की पांच पारियों में 165.33 की औसत के साथ 496 रन बनाए हैं।

WTC 2021-23

WTC 2021-23 में फिलहाल सर्वाधिक रन वाले ऑस्ट्रेलियाई हैं ख्वाजा

WTC 2021-23 में ख्वाजा फिलहाल दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस सीजन में पांच टेस्ट में 125.16 की उम्दा औसत से 751 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने चार शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। वह WTC के दूसरे चक्र में रन बनाने के मामले में केवल इंग्लैंड के जो रूट (1,170) से पीछे हैं। इसके अलावा वह 600 से अधिक रन बनाने वाले तीन खिलाड़ियों में से एक हैं।

टेस्ट करियर

ऐसा है ख्वाजा का टेस्ट करियर

एक दशक से अधिक के करियर में ख्वाजा ने 49 टेस्ट में 47.24 की उल्लेखनीय औसत से 3,638 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 12 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नौ टेस्ट में 99.20 की उम्दा औसत से 992 रन बनाए हैं। रनों के लिहाज से पाकिस्तान ख्वाजा की पसंदीदा टीम है। पाकिस्तान के बाद इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 882 रन बनाए हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

18 दिसंबर, 1986 को पाकिस्तान के इस्लामाबाद में जन्में उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले ख्वाजा पहले मुस्लिम और पहले पाकिस्तान में जन्में क्रिकेटर हैं।