आखिरी टेस्ट में पाकिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया ने लाहौर में खेले गए आखिरी टेस्ट में पाकिस्तान को 115 रनों से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली है। आपको बता दें की सीरीज के पहले दो मैच ड्रॉ रहे थे।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिले 351 रनों के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तानी टीम 240 रन ही बना सकी।
आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
लेखा-जोखा
इस तरह मिली ऑस्ट्रेलिया को जीत
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 391 रन बनाए थे। उस्मान ख्वाजा (91) और कैमरून ग्रीन (79) ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने चार-चार विकेट लिए थे। अब्दुल्लाह शफीक (81) के बावजूद पाकिस्तान की पहली पारी 268 पर समाप्त हुई।
ऑस्ट्रेलिया ने ख्वाजा (104*) की बदौलत दूसरी पारी 227/3 के स्कोर पर घोषित की थी। स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान 235 पर ऑल आउट हो गया।
स्टीव स्मिथ
सबसे तेज 8,000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने स्मिथ
स्टीव स्मिथ ने दूसरी पारी में केवल 17 रन बनाए थे, लेकिन इस दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह सबसे तेज 8,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
स्मिथ ने 85 टेस्ट की 151 पारी में ये मुकाम हासिल किया है और उन्होंने पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगाकारा के 152 पारियों के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा है। वह इस उपलब्धि तक 60 या उससे अधिक की औसत से पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं।
सीरीज जीत
2011 के बाद पहली बार एशिया में जीता ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज
ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 सालों के बाद पाकिस्तान के दौरे पर गई थी और उन्होंने वहां पर तीसरी बार टेस्ट सीरीज जीतने में सफलता पाई है। 2019-20 में पाकिस्तान को अपने घर में हराने के बाद यह ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दूसरी सीरीज जीत है।
इसके अलावा 2011 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने एशिया में टेस्ट सीरीज जीती है। आखिरी बार उन्होंने 2011 में श्रीलंका में 1-0 से तीन मैचों की सीरीज जीती थी।
अजहर अली
7,000 टेस्ट रन बनाने पांचवें पाकिस्तानी बने अजहर
पहली पारी में 78 रन बनाने वाले अजहर अली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 7,000 रन पूरे कर लिए हैं। अजहर अब टेस्ट क्रिकेट में 7,000 से अधिक रन बनाने वाले पाकिस्तान के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। वह यूनिस खान (10,099), जावेद मियांदाद (8,832), इंजमाम उल हक (8,829) और मोहम्मद यूसुफ (7,530) की विशेष श्रेणी में शामिल हुए हैं।
उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 35वां अर्धशतक भी लगाया है।