पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टेस्ट: चौथे दिन ख्वाजा ने लगाया शानदार शतक, रोचक हुआ टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाहौर में जारी तीसरे टेस्ट में जीत के लिए मिले 351 रनों के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक बिना विकेट खोए 73 रन बना लिए हैं। मैच के आखिरी दिन पाकिस्तान को जीत के लिए 278 रनों की दरकार है जबकि उसके सभी विकेट सुरक्षित हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 227/3 पर घोषित की थी। आज के खेल पर नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने 227 पर घोषित की दूसरी पारी
कल के स्कोर 11/0 से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की आज अच्छी शुरुआत रही और डेविड वॉर्नर ने 51 रनों की पारी खेली। वहीं कल सात रन पर नाबाद रहने वाले ख्वाजा ने आज शानदार शतक (104*) लगाया। इनके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 36 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी तीन विकेट खोकर 287 पर घोषित की। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 60 ओवर बल्लेबाजी की।
ख्वाजा ने लगाया 12वां शतक
शानदार फॉर्म में चल रहे उस्मान ख्वाजा ने अपने टेस्ट करियर का 12वां शतक लगाया। उन्होंने पहले विकेट के लिए वॉर्नर के साथ 96 जबकि दूसरे विकेट के लिए लाबुशेन के साथ 65 रनों की साझेदारी की। ख्वाजा ने 178 गेंदों में आठ चौकों की मदद से नाबाद 104 रन बनाए। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे ख्वाजा के नाम टेस्ट क्रिकेट में अब 47.24 की औसत से 3,638 रन हो गए हैं।
स्मिथ ने पूरे किए 8,000 टेस्ट रन
स्मिथ ने 17 रन बनाए और टेस्ट क्रिकेट में 8,000 रन पूरे किए। वह ऐसा करने वाले विश्व के 33वें खिलाड़ी बने हैं। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की ओर से यह कारनामा करने वाले वह रिकी पोंटिंग (13,378), एलन बॉर्डर (11,174), स्टीव वॉ (10,927), माइकल क्लार्क (8,643), मैथ्यू हेडन (8,625) और मार्क वॉ (8,029) के बाद सातवें खिलाड़ी बने हैं। सक्रिय खिलाड़ियों में स्मिथ केवल जो रूट और विराट कोहली के बाद इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
2019 में स्मिथ पाकिस्तान के खिलाफ ही घरेलू टेस्ट मैच में सबसे तेज 7,000 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने एडिलेड टेस्ट में अपने करियर की 126वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी।
दूसरी पारी में पाकिस्तान ने की अच्छी शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने दूसरी पारी में पुख्ता जवाब दिया है। इमाम-उल-हक (42*) और अब्दुल्ला शफीक (27*) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़ लिए हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक 27 ओवरों का सामना किया है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने अपने छह गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है, लेकिन कोई भी टीम को सफलता नहीं दिला सका है।