
इंग्लैंड बनाम भारत: लॉर्ड्स में इन भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 10 जुलाई से तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज का तीसरा टेस्ट खेला जाएगा। भारत ने दूसरे एजबेस्टन टेस्ट को जीतकर सीरीज में फिलहाल 1-1 से बराबरी हासिल की हुई है। शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम लॉर्ड्स टेस्ट को जीतकर सीरीज में बढ़त लेने की कोशिश करेगी। इस बीच लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
दिलीप वेंगसरकर
लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर हैं। उन्होंने इस मैदान पर 4 टेस्ट खेले थे और 72.57 की शानदार औसत से 508 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 3 शतक और 1 अर्धशतक लगाया था। 1982 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 157 रन की पारी खेली थी। उनके अलावा किसी अन्य भारतीय ने यहां पर 400 रन का आंकड़ा नहीं छूआ है।
#2
राहुल द्रविड़
पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल द्रविड़ लॉर्ड्स में 7 पारियों में 354 रनों के प्रभावशाली स्कोर के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 'क्रिकेट के मक्का' पर 59 की शानदार औसत से रन बनाए हैं। उन्होंने इस मैदान पर 2 अर्धशतक और 1 शतक भी लगाया है। पूर्व भारतीय कप्तान ने यहां पर अपना इकलौता शतक 2011 में (103*) में मेजबान टीम के खिलाफ बनाया था।
#3
सुनील गावस्कर
पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर इंग्लैंड की धरती पर 1,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले पहले भारतीय थे। लॉर्ड्स में उन्होंने 5 टेस्ट की 10 पारियों में 340 रन बनाए थे, जिसमें उनका औसत 34 रहा था। इस बीच उन्होंने 59 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 2 अर्धशतक भी लगाए थे। दिलचस्प रूप से लॉर्ड्स में गावस्कर के अलावा किसी अन्य भारतीय ने इतनी अधिक पारियां नहीं खेली हैं।
#4
वीनू मांकड़
लॉर्ड्स में टेस्ट में सिर्फ 2 बार खेलने के बावजूद वीनू मांकड़ इस सूची में शामिल हैं। क्रिकइंफो के अनुसार, उन्होंने 4 पारियों में 83.25 की शानदार औसत के साथ 333 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 3 स्कोर 50+ रन के किए हैं। उन्होंने 1952 के लॉर्ड्स टेस्ट की तीसरी पारी में 184 रन की उल्लेखनीय पारी खेली थी। यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज का यहां पर सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।