Page Loader
इंग्लैंड बनाम भारत: तीसरे टेस्ट मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े 
10 जुलाई से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

इंग्लैंड बनाम भारत: तीसरे टेस्ट मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े 

Jul 09, 2025
10:14 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स के मैदान में खेला जाएगा। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम इस मैच को जीतकर बढ़त लेने का प्रयास करेगी। हालांकि, बेन स्टोक्स के नेतृत्व में इंग्लिश टीम से कठिन चुनौती मिलने की उम्मीद होगी। आइए पहले मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।

हेड-टू-हेड 

इंग्लैंड का पलड़ा रहा है भारी 

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 1932 में खेला गया था। दोनों टीमों के बीच अब तक 138 मुकाबले खेले गए हैं। 36 मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत और 52 में हार मिली है। 50 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। इंग्लैंड की धरती पर दोनों टीमों ने 69 मैच खेले गए हैं। 10 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है और 37 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 22 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

भारत 

बुमराह की वापसी से मजबूत होगी भारतीय गेंदबाजी

जसप्रीत बुमराह को दूसरे एजबेस्टन टेस्ट से आराम दिया गया था। उनके लॉर्ड्स टेस्ट में वापसी की उम्मीद है। अब तक सीरीज में प्रसिद्ध कृष्णा बेरंग नजर आए हैं। वह गेंदबाजी में महंगे साबित हुए हैं। उनकी जगह पर बुमराह को मौका मिलने की संभावना है। संभावित एकादश: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड 

आर्चर की हो सकती है वापसी 

एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने निराश किया। भारतीय बल्लेबाजों ने पहली पारी में 587 और दूसरी पारी में 427/6 का स्कोर बनाया था। जोफ्रा आर्चर की टीम में वापसी की उम्मीद है। उन्हें सीरीज के दूसरे मैच में मौका नहीं मिला था। संभावित एकादश: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोश टंग और शोएब बशीर।

प्रदर्शन 

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होगी उम्मीद

गिल ने पिछले टेस्ट में 269 और 161 रन के स्कोर किए थे। उन्होंने सीरीज के पहले टेस्ट में भी शतक लगाया था। आकाश दीप ने एजबेस्टन टेस्ट में कुल 10 विकेट लिए थे। वह एक बार फिर विपक्षी टीम के लिए परेशानी खड़ी करने का प्रयास करेंगे। रूट ने लॉर्ड्स में 22 मैच में 54.64 की औसत से 2,022 रन बनाए हैं। उन्होंने यहां 7 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए हैं।

ड्रीम-11 

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: ऋषभ पंत (उपकप्तान)। बल्लेबाज: जो रूट (कप्तान), केएल राहुल, बेन डकेट, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल। ऑलराउंडर्स: बेन स्टोक्स और रविंद्र जडेजा। गेंदबाज: क्रिस वोक्स, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला यह मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स स्टेडियम में शुरू होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से देखा जा सकता है। भारत में इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप पर होगी। सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।