Page Loader
टेस्ट क्रिकेट: SENA देशों में 10 विकेट मैच हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज
एजबेस्टन टेस्ट में आकाश ने लिए कुल 10 विकेट (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

टेस्ट क्रिकेट: SENA देशों में 10 विकेट मैच हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज

Jul 07, 2025
11:16 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन में खेले गए सीरीज के दूसरे में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 336 रन से शिकस्त दी। यह इस मैदान पर भारत की पहली जीत रही। इस ऐतिहासिक जीत में भारत के आकाश दीप ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने मुकाबले में कुल 10 विकेट चटकाए। वह SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में टेस्ट में कुल 10 विकेट लेने वाले चुनिंदा भारतीयों में शामिल हुए। आइए इस सूची पर नजर डालते हैं।

#1 

चेतन शर्मा (10/188 बनाम इंग्लैंड, 1986)

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 1986 में एजबेस्टन में खेला गया टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। उस मैच में भारत के तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने कुल 10 विकेट लिए थे। उन्होंने पहली पारी में 130 रन देते हुए 4 विकेट लिए थे। इसके बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान उन्होंने 58 रन देते हुए 6 विकेट लिए थे। वह इस मैदान पर किसी एक मैच में कुल 10 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने थे।

#2 

वेंकटेश प्रसाद (10/153 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 1996)

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने 1996 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर डरबन टेस्ट में घातक गेंदबाजी की थी। उन्होंने दोनों पारियों में 5-5 विकेट लिए थे। प्रसाद ने प्रोटियाज टीम की पहली पारी के दौरान 60 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे। इसके बाद दूसरी पारी के दौरान उन्होंने 93 रन देते हुए 5 सफलताएं हासिल की थी। उनकी घातक गेंदबाजी के बावजूद भारतीय टीम को उस मैच में हार मिली थी।

#3 

आकाश दीप (10/187 बनाम इंग्लैंड, 2025)

एजबेस्टन टेस्ट में आकाश ने पहली पारी में 20 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें 88 रन देते हुए 4 सफलताएं हासिल की थी। दूसरी पारी में आकाश ने 21.1 ओवर गेंदबाजी की और 2 मेडन ओवर के साथ 99 रन देकर 6 विकेट लिए थे। उनकी इकॉनमी रेट 4.70 की रही। यह आकाश के युवा टेस्ट करियर में पहला 5 विकेट हॉल रहा था। उनकी बदौलत इंग्लैंड की दूसरी पारी 271 रन पर सिमटी थी।

जानकारी

इंग्लैंड में 5 विकेट हॉल लेने वाले बंगाल के दूसरे गेंदबाज 

घरेलू क्रिकेट में आकाश दीप बंगाल के लिए खेलते हैं। इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट हॉल लेने वाले वह बंगाल के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने हैं। पहली बार साल 1982 में दिलीप दोशी ने मैनचेस्टर टेस्ट में यह कारनामा किया था।