Page Loader
टेस्ट क्रिकेट: इंग्लैंड के मैदानों पर भारतीय टीम को पहली जीत दिलाने वाले कप्तान 
गिल की कप्तानी में भारत ने जीता एजबेस्टन टेस्ट (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

टेस्ट क्रिकेट: इंग्लैंड के मैदानों पर भारतीय टीम को पहली जीत दिलाने वाले कप्तान 

Jul 07, 2025
12:52 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को सीरीज के दूसरे एजबेस्टन टेस्ट में 336 रन से हराया। इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की सीरीज में फिलहाल 1-1 से बराबरी हासिल की। यह एजबेस्टन के मैदान पर भारत की पहली जीत रही। ऐसे में शुभमन गिल इतिहास रचने वाले भारतीय कप्तान बन गए। इस बीच इंग्लैंड के मैदानों पर भारतीय टीम को पहली जीत दिलाने वाले कप्तानों के बारे में जानते हैं।

#1 

अजीत वाडेकर (केनिंग्टन ओवल, 1971)

केनिंग्टन ओवल में भारतीय टीम ने अपना पहली जीत का स्वाद 1971 में चखा था। अजीत वाडेकर की कप्तानी में खेलते हुए मेहमान टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में भारतीय लेग स्पिनर भगवत चंद्रशेखर ने कुल 8 विकेट लिए थे। उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान 38 रन देते हुए 6 विकेट लिए थे। कप्तान वाडेकर ने पहली पारी में 48 रन और दूसरी पारी में 45 रन बनाए थे।

#2 

कपिल देव (लॉर्ड्स, 1986)

भारत ने लॉर्ड्स के मैदान पर अपनी पहली टेस्ट जीत 1986 में दर्ज की थी। कपिल देव की अगुआई वाली टीम ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया था। भारतीय कप्तान ने मैच में कुल 5 विकेट (1/67 और 4/52) लिए थे। बल्लेबाजी में उन्होंने 1 और नाबाद 23 रन के स्कोर किए थे। भारत ने उस मैच में जीत के लिए मिले 134 रन के लक्ष्य को हासिल किया था।

#3 

कपिल देव (हेडिंग्ले, 1986)

लॉर्ड्स टेस्ट की ऐतिहासिक जीत के बाद उसी सीरीज के अगले मैच में हेडिंग्ले में भारत ने 279 रन से मैच जीता था। उस मुकाबले में भारत ने 272 और 237 रन के स्कोर किए थे। भारत से दिलीप वेंगसरकर ने पहली पारी में 61 रन बनाए थे और दूसरी पारी में नाबाद 102 रन बनाए थे। भारतीय कप्तान कपिल उस मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। भारत ने उस सीरीज को 2-0 से जीता था।

#4 

राहुल द्रविड़ (ट्रेंट ब्रिज, 2007)

भारतीय टीम ने 2007 के दौरे पर 3 मैचों की सीरीज को 1-0 से जीता था। उस मुकाबले में ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस मैदान पर भारत की यह पहली जीत थी। उस जीत में जहीर खान की अहम भूमिका रही थी, जिन्होंने मैच में कुल 9 विकेट लिए थे। भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने पहली पारी में 37 और दूसरी पारी में नाबाद 11 रन बनाए थे।

#5 

शुभमन गिल (एजबेस्टन, 2025)

भारत ने पहली पारी में कप्तान गिल (269), यशस्वी जायसवाल (87) और रविंद्र जडेजा (89) की पारियों की बदौलत 587 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक (106) और जेमी स्मिथ (184) की पारियों की बदौलत 407 रन बनाए। मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए। भारत ने गिल (161) की बदौलत अपनी दूसरी पारी 427/6 के स्कोर पर घोषित की। आखिर में आकाश दीप की घातक गेंदबाजी (6/99) के सामने इंग्लिश टीम 271 रन पर सिमट गई।