
लॉर्ड्स टेस्ट, इंग्लैंड बनाम भारत: इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिल सकती है जोरदार टक्कर
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चल रही रोमांचक टेस्ट सीरीज अब लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर पहुंच गई है, जहां 10 जुलाई से तीसरा टेस्ट खेला जाएगा। हेडिंग्ले में पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता था, जबकि एजबेस्टन में भारत ने जीत हासिल कर सीरीज में वापसी की थी। अब मुकाबला बेहद कड़ा होने वाला है। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि लॉर्ड्स की पिच पर किन खिलाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी।
#1
जसप्रीत बुमराह बनाम जो रूट
एजबेस्टन टेस्ट के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने पुष्टि की है कि लॉर्ड्स में जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी। बुमराह को पिछले मैच में वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया था। उनकी वापसी का मतलब है कि इंग्लैंड के जो रूट के साथ उनकी चर्चित भिड़ंत फिर देखने को मिलेगी। बुमराह अब तक टेस्ट क्रिकेट में रूट को 10 बार आउट कर चुके हैं। उनसे ज्यादा बार रूट को सिर्फ पैट कमिंस (11) ने ही आउट किया है।
#2
भारतीय सलामी बल्लेबाज बना जोफ्रा आर्चर
जहां बुमराह 1 टेस्ट के बाद वापसी को तैयार हैं, वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर 4 साल बाद टेस्ट में वापसी करने जा रहे हैं। फरवरी 2021 के बाद यह उनका पहला टेस्ट होगा और लॉर्ड्स की उछालभरी पिच पर वह खतरनाक साबित हो सकते हैं। भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को पहले घंटे में संभलकर खेलना होगा। खास बात यह है कि आर्चर ने 2019 में इसी मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था।
#3
बेन डकेट बनाम आकाश दीप
एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में तेज गेंदबाज आकाश दीप की शानदार स्विंग और सीम मूवमेंट वाली गेंदों ने इंग्लैंड को चौंका दिया था। उन्होंने दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। खास बात यह रही कि उन्होंने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को दोनों पारियों में आउट किया। डकेट अब तक 3 टेस्ट पारियों में आकाश दीप का शिकार बन चुके हैं। लॉर्ड्स में दोनों के बीच मुकाबला देखने लायक होगा।
#4
मोहम्मद सिराज बनाम बेन स्टोक्स
एजबेस्टन टेस्ट की तीसरे दिन मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को जोरदार बाउंसर पर पवेलियन भेजा और मैच का रुख ही बदल दिया। अब सिराज की नजर लॉर्ड्स में भी इसी लय को कायम रखने पर होगी। टेस्ट क्रिकेट में अब तक वह 7 पारियों में स्टोक्स को 2 बार आउट कर चुके हैं। इस भिड़ंत में स्टोक्स की औसत 39.50 की है और उन्होंने सिराज के खिलाफ 86 गेंदें डॉट खेली हैं।