
लॉर्ड्स टेस्ट: इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, इस गेंदबाज की हुई 4 साल बाद वापसी
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ 10 जुलाई से लॉर्ड्स में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है, जो 4 साल बाद टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। एजबेस्टन टेस्ट की तुलना में इंग्लैंड की टीम में सिर्फ यही एक बदलाव किया गया है। 5 टेस्ट मैचों की यह सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।
टीम
ऐसी है इंग्लैंड की टीम
तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर। आर्च को जोश टंग की जगह टीम में मौका मिला है। टंग पहले 2 टेस्ट में टीम का हिस्सा थे। उन्होंने पहले टेस्ट में 7 विकेट अपने नाम किए थे। दूसरे टेस्ट में वह दोनों पारियों को मिलाकर सिर्फ 4 विकेट ही ले पाए थे।
करियर
आर्चर के टेस्ट करियर पर एक नजर
आर्चर आखिरी बार भारतीय टीम के खिलाफ 2021 में टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आए थे। उन्हें फरवरी 2021 के बाद पहली बार टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है। इस खिलाड़ी ने अब तक 13 मुकाबले खेले हैं और इसकी 24 पारियों में 31.04 की औसत से 42 विकेट लिए हैं। उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/45 का रहा है।
लॉर्ड्स
लॉर्ड्स के मैदान पर ऐसा रहा है इंग्लैंड का प्रदर्शन
इंग्लैंड ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक 148 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 60 में टीम को जीत मिली है और 38 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड के इस मैदान पर 52 मैच ड्रॉ पर भी समाप्त हुए हैं। इस मैदान पर उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 653 रन है। सबसे कम स्कोर की बात करें तो इंग्लिश टीम यहां 53 रन पर भी ढेर हुई है।
प्रदर्शन
इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों का इस मैदान पर रहा है शानदार प्रदर्शन
इंग्लैंड के लिए इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन रूट ने बनाए हैं। उनके बल्ले से 22 मैच में 54.64 की औसत से 2,022 रन निकले हैं। उन्होंने यहां 7 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए हैं। ग्राहम गूच ने यहां 53.02 की औसत से 2,015 रन बनाए थे। इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने यहां सबसे ज्यादा 123 विकेट लिए हैं। क्रिस वोक्स ने यहां 12.91 की औसत से 32 विकेट लिए हैं।