
इंग्लैंड बनाम भारत: जो रूट का लॉर्ड्स के मैदान पर कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में 10 जुलाई को भिड़ना है। यह मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा, जिसे दोनों टीमें जीतना चाहेंगी। इंग्लिश टीम के जो रूट इस मुकाबले में अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे। वह हेडिंग्ले में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में बड़ी पारी नहीं खेल सके थे। आइए रूट के लॉर्ड्स में किए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
रूट
लॉर्ड्स में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं रूट
इंग्लैंड के लिए इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन जो रूट ने बनाए हैं। उनके बल्ले से 22 मैच में 54.64 की औसत से 2,022 रन निकले हैं। उन्होंने यहां 7 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए हैं। उनके बाद ग्राहम गूच ने यहां 21 मैचों में 53.02 की औसत से 2,015 रन बनाए हैं। इनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज यहां पर 2000 रन का आंकड़ा नहीं छू सका है।
दोहरा शतक
लॉर्ड्स में दोहरा शतक भी लगा चुके हैं रूट
रूट ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में अब तक 6 दोहरे शतक लगाए हैं। इनमें से 1 बार वह लॉर्ड्स में भी दोहरा शतक जड़ चुके हैं। पूर्व इंग्लिश कप्तान ने इस ऐतिहासिक मैदान पर 2014 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपनी पहली पारी में 298 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 200 रन बनाए थे। अपनी उस बड़ी पारी में उन्होंने 16 चौके लगाए थे। आखिरकार वो टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
प्रदर्शन
लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ प्रदर्शन
रूट ने लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय टीम के खिलाफ 3 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3 मैचों की 5 पारियों में 77.75 की औसत के साथ 311 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 1 ही अर्धशतक लगाए हैं। भारतीय टीम के विरुद्ध रूट ने कुल 32 मैच खेले हैं, जिसमें 56.82 की औसत के साथ 2,955 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 10 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं।
करियर
बेमिसाल रहा है रूट का टेस्ट करियर
रूट ने पहला टेस्ट मैच साल 2012 में भारतीय टीम के खिलाफ नागपुर में खेला था। उन्होंने अब तक 155 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और इसकी 283 पारियों में 50.63 की उम्दा औसत के साथ 13,115 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 36 शतक और 66 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 262 रन रहा है। टेस्ट क्रिकेट में वह इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।