Page Loader
इंग्लैंड बनाम भारत, तीसरा टेस्ट: जानिए लॉर्डस क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल 
लॉर्डस में दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला होगा (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

इंग्लैंड बनाम भारत, तीसरा टेस्ट: जानिए लॉर्डस क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल 

Jul 09, 2025
10:55 am

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जून से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होगा। सीरीज बेहद रोमांचक मोड़ पर आ चुकी है। पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने जीता था और दूसरे मैच में भारतीय टीम को जीत मिली थी। ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है। ऐसे में आइए पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल और अन्य आंकड़ों पर नजर डाल लेते हैं।

पिच

लॉर्डस की पिच कैसी होगी?

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिलती है। यहां पर स्पिन गेंदबाजों की तुलना में तेज गेंदबाजों को ज्यादा फायदा पहुंचता है। पिच पर अच्छी खासी घास होने के कारण गेंद दोनों तरफ स्विंग होती है। ऐसे में अगर जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर ये मुकाबला खेले तो दोनों टीमों को फायदा पहुंच सकता है। बतातें चलें कि इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 300 रनों से अधिक है।

प्रदर्शन

इस मैदान पर दोनों टीमों का ऐसा रहा है प्रदर्शन

इंग्लैंड ने इस मैदान पर 148 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 60 में टीम को जीत मिली है और 38 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड के इस मैदान पर 52 मैच ड्रॉ पर भी समाप्त हुए हैं। भारत का लॉर्ड्स के मैदान में खराब प्रदर्शन रहा है। भारत ने इस मैदान पर 19 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 3 मैच जीते हैं और 12 हारे हैं। इसके अलावा 4 मैच ड्रा रहे हैं।

मौसम

पूरे टेस्ट मैच के दौरान ऐसा रहेगा मौसम 

लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान मौसम मिला-जुला रहेगा। 10 और 11 जुलाई को लंदन का तापमान 31 डिग्री तक रहेगा, धूप के साथ हल्की बदली रहेगी। 12 जुलाई को भी ऐसा ही मौसम होगा। 13 और 14 जुलाई को भी तापमान 31 डिग्री तक जाएगा और हल्के बादल छाए रहेंगे। मैच के सभी दिन बारिश की गंभीर आशंका नहीं है, ऐसे में पूरे 5 दिन खेल संभव है। अन्य मैदान से ज्यादा लॉर्ड्स में गर्मी की संभावना ज्यादा लग रही है।

खिलाड़ी

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें 

शुभमन गिल ने पिछले टेस्ट में 269 और 161 रन के स्कोर किए थे। उन्होंने सीरीज के पहले टेस्ट में भी शतक लगाया था। आकाश दीप ने एजबेस्टन टेस्ट में कुल 10 विकेट लिए थे। वह एक बार फिर विपक्षी टीम के लिए परेशानी खड़ी करने का प्रयास करेंगे। जो रूट ने लॉर्ड्स में 22 मैच में 54.64 की औसत से 2,022 रन बनाए हैं। उन्होंने यहां 7 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए हैं।