
लॉर्ड्स के मैदान पर किसी एक टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। भारत का लॉर्ड्स के मैदान में खराब प्रदर्शन रहा है। भारत ने इस मैदान पर 19 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 3 मैच जीते हैं और 12 हारे हैं। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। इस बीच किसी एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
मोहम्मद सिराज (8/126 बनाम इंग्लैंड, 2021)
मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ 2021 लॉर्ड्स में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इस तेज गेंदबाज ने दोनों पारियों में 4-4 विकेट लिए और विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने 151 रनों से जीत दर्ज की थी। चौथी पारी में सिराज का प्रदर्शन खास रहा था। इंग्लैंड की टीम 272 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 120 रन पर ढेर हुई थी। सिराज ने उस पारी में 32 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
#2
कपिल देव (8/168 बनाम इंग्लैंड, 1982)
पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहली पारी में 125 रन देकर 5 विकेट लिए और इंग्लैंड ने 433 रन बनाए थे। हालांकि, भारतीय पारी 128 रन पर ढेर हुई थी। फॉलो-ऑन खेलते हुए मेहमान टीम ने 369 रन बनाए। आखिर में इंग्लिश टीम को 7 विकेट से हारी मिली थी। कपिल ने दूसरी पारी में 3 विकेट (3/43) लिए थे।
#3
आरपी सिंह (7/117 बनाम इंग्लैंड, 2007)
आरपी सिंह ने 2007 में इंग्लैंड में भारत की आखिरी टेस्ट सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उस दौरे पर उनकी स्विंग गेंदबाजी की खूब तारीफ हुई थी। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में 5 विकेट (5/59) लिए थे। उनकी उम्दा गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 282 रनों पर समेट दिया था। आरपी ने पहले पहली पारी में 2 विकेट (2/58) लिए थे। आखिर में ड्रॉ हो गया था।
जानकारी
लॉर्ड्स में इन भारतीय गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
लॉर्ड्स में कपिल, इशांत शर्मा और बिशन सिंह बेदी सर्वाधिक विकेट वाले भारतीय हैं। कपिल ने 4 मैचों में 32.52 की औसत से 17 विकेट लिए थे। वहीं, इशांत ने 29.70 की औसत से और बेदी ने 28.94 की औसत से 17 विकेट लिए थे।