केएल राहुल की वापसी से भारतीय टीम का मध्यक्रम हुआ मजबूत, जानिए उनके शानदार आंकड़े
आगामी एशिया कप क्रिकेट में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल की वापसी हो रही है। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मुकाबला 22 मार्च, 2023 को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। राहुल की वापसी से वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम का मध्यक्रम काफी मजबूत हुआ है। राहुल बल्लेबाजी के साथ-साथ एक विकेटकीपर के रूप में भी अपना योगदान दे सकते हैं। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
नंबर-5 पर 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाते हैं राहुल
राहुल ने अपना वनडे करियर सलामी बल्लेबाज के तौर पर शुरू किया था। भारतीय क्रिकेट टीम की जरूरत के अनुसार वह मध्यक्रम के बल्लेबाज बन गए। वह वनडे में नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हैं, जहां उनके आंकड़े शानदार हैं। उन्होंने 18 मुकाबलों में 53 की औसत से 742 रन बनाए हैं। 112 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ राहुल ने नंबर-5 पर 1 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने इस नंबर पर 99.33 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।
नंबर-5 पर क्यों इतने सफल हैं राहुल?
राहुल क्रिकेट के लगभग हर शॉट खेलने में माहिर हैं। वह तेज गेंदबाज को फ्लिक लगाकर छक्का जड़ देते हैं। वह कमाल की कवर ड्राइव भी लगाते हैं। पुल शॉट, कट शॉट के अलावा राहुल स्पिन गेंदबाजों को आगे बढ़कर छक्का भी लगाते हैं। वनडे क्रिकेट में जब राहुल बल्लेबाजी करने आते हैं तो उन्हें तेजी से रन बनाना होता है। ऐसे में राहुल अलग-अलग तरह के शॉट खेलकर रन बटोरते हैं। इसलिए राहुल नंबर-5 पर ज्यादा सफल रहे हैं।
सलामी बल्लेबाज के तौर पर भी शानदार विकल्प
राहुल वनडे में सलामी बल्लेबाज का भी एक बेहतर विकल्प हैं। उन्होंने वनडे में 23 मुकाबले सलामी बल्लेबाज के रूप में खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 43.75 की औसत से 915 रन बनाने में सफल रहे हैं। उन्होंने 111 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। वह 2 बार नाबाद भी रहे हैं। सलामी बल्लेबाज के तौर पर उनकी स्ट्राइक रेट 79.70 की रही है।
एशिया कप और विकेटकीपर के तौर पर राहुल का प्रदर्शन
वनडे में राहुल ने 32 कैच लपके हैं और विकेटकीपर के तौर पर 2 स्टंप आउट भी किया हैं। वनडे मुकाबलों के एशिया कप में राहुल को सिर्फ 1 मैच खेलने का मौका मिला है। इस मैच में उन्होंने 60 रन की पारी खेली थी। टी-20 क्रिकेट के एशिया कप में राहुल ने 5 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 26.40 की औसत और 122.22 की स्ट्राइक रेट से 132 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 62 रन रहा है।
कैसा रहा है राहुल का वनडे करियर?
राहुल ने अपना पहला वनडे मुकाबला जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2016 में खेला था। उन्होंने अपने पहले वनडे मैच में ही शतक जड़ दिया था। राहुल ने भारत के लिए अब तक 54 वनडे मैच खेले हैं। इसकी 52 पारियों में राहुल ने 45.13 की औसत से 1,986 रन बनाए हैं। 112 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उन्होंने 5 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं। राहुल अपने वनडे करियर में 8 बार नाबाद भी रहे हैं।