Page Loader
सचिन तेंदुलकर और अनिल कुंबले ने खास तरीके से मनाया विश्व फोटोग्राफी दिवस, जानिए क्या किया
सचिन तेंदुलकर ने शेयर की फोटो (तस्वीर: ट्विटर/@sachin_rt)

सचिन तेंदुलकर और अनिल कुंबले ने खास तरीके से मनाया विश्व फोटोग्राफी दिवस, जानिए क्या किया

Aug 19, 2023
02:39 pm

क्या है खबर?

विश्व फोटोग्राफी दिवस 2023 के अवसर पर सचिन तेंदुलकर और अनिल कुंबले ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। सचिन ने केन्या की अपनी यात्रा का एक पल साझा किया, जिसमें वह मोबाइल से तस्वीर लेते नजर आ रहे हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'विश्व फोटोग्राफी दिवस पर फोटो क्लिक करते हुए मेरी एक तस्वीर साझा कर रहा हूं,मसाईमारा डायरीज।' दूसरी ओर फोटोग्राफी के शौकीन कुंबले ने खुद के द्वारा ली गईं कुछ शानदार वन्यजीव तस्वीरों को शेयर किया।

प्रदर्शन

कुंबले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय

कुंबले ने ट्विटर पर 4 तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'एक समय में एक क्लिक से क्षणों को कैद कर रहा हूं! इस विश्व फोटोग्राफी दिवस पर आप सभी के साथ अपने कुछ शॉट्स साझा कर रहा हूं।' सचिन ने अपने करियर में 200 टेस्ट में 15,921 रन, 463 वनडे में 18,426 रन और 1 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 10 रन बनाए थे। कुंबले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज (403 मैच, 956 विकेट) हैं।

ट्विटर पोस्ट

सचिन तेंदुलकर ने शेयर की तस्वीर

ट्विटर पोस्ट

अनिल कुंबले ने शेयर की ये तस्वीरें