
लॉर्ड्स टेस्ट: भारत पहली पारी के आधार पर 242 रन से पीछे, ऐसा रहा दूसरा दिन
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में 5 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर 145 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत (19*) और केएल राहुल (53*) अभी क्रीज पर मौजूद हैं। पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम 242 रन से पीछे है। ऐसे में आइए दूसरे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
दूसरे दिन का लेखा-जोखा
दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 387 रन पर समाप्त हो गई। जो रूट ने सबसे ज्यादा 104 रन बनाए। उनके अलावा जेमी स्मिथ (51) और ब्रायडन क्रॉस (56) के बल्ले से अर्धशतकीय पारी निकली। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हॉल लिए। उनके अलावा मोहम्मद सिराज और नीतिश रेड्डी ने 2-2 विकेट झटके। जवाब में केएल राहुल (00*) की पारी के दम पर भारतीय टीम 000 रन बना पाई।
शतक
जो रूट की पारी पर एक नजर
इंग्लैंड ने जब 44 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया, तब रूट क्रीज पर आए। इस अनुभवी बल्लेबाज ने टिककर बल्लेबाजी की और 102 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस बीच उन्होंने ओली पोप के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 109 रन जोड़े। उन्होंने दूसरे दिन के पहले सत्र के दौरान अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। वह अपनी पारी में 199 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 104 रन बनाकर आउट हुए।
रिकॉर्ड
शतकों के मामले में रूट ने इन खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे
रूट ने टेस्ट शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (36) और राहुल द्रविड़ (36) को पीछे छोड़ा। वह अब विश्व के 5वें सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने हैं। टेस्ट में उनसे ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर, जैक्स कैलिस, रिकी पोंटिंग, कुमार संगाकारा ने लगाए हुए हैं। बता दें कि तेंदुलकर सर्वाधिक 51 टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं, कैलिस ने 45, पोंटिंग ने 41 और संगाकारा ने 38 टेस्ट शतक लगाए हुए हैं।
इंग्लैंड
इंग्लैंड में रूट ने पूरे किए 7,000 टेस्ट रन
रूट ने इंग्लैंड में खेलते हुए अपने 7,000 टेस्ट रन भी पूरे किए। वह इंग्लैंड में यह आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। पूर्व कप्तान ने अब तक 82 मैचों की 143 पारियों में ये आंकड़ा छूआ है। इस बीच उन्होंने 254 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 22 शतक भी अपने नाम किए हैं। उनके बाद इंग्लैंड में दूसरे सबसे ज्यादा रन एलिस्टर कुक (6,568) ने बनाए हैं।
गेंदबाजी
ऐसी रही बुमराह की गेंदबाजी
बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 बल्लेबाज रहे हैरी ब्रूक (11) को आउट करते हुए अपने विकेटों का खाता खोला था। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (44) को अपना शिकार बनाया। भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज ने जो रूट (104) और क्रिस वोक्स (0) को लगातार 2 गेंद पर आउट किया। इसके बाद उन्होंने जोफ्रा आर्चर (4) को पवेलियन की राह दिखाई। इस खिलाड़ी ने 27 ओवर गेंदबाजी की और 74 रन देकर 5 विकेट लिए।
रिकॉर्ड
बुमराह ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड
बुमराह का यह विदेशों में (घर से बाहर) कुल 13वां 5 विकेट हॉल रहा। इसके साथ ही वह विदेशों में सर्वाधिक 5 विकेट हॉल वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में कपिल देव को पीछे छोड़ा है। कपिल ने घर से बाहर 12 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। लीड्स टेस्ट के दौरान बुमराह ने उनकी बराबरी की थी। तीसरे पायदान पर अनिल कुंबले मौजूद हैं, जिन्होंने विदेशों में 10 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।
राहुल
केएल राहुल ने पूरे किए 3,500 रन
भारतीय सलामी बल्लेबाज राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में 3,500 रन पूरे कर लिए हैं। 33 वर्षीय राहुल ने यह उपलब्धि इस मैच में अपना 7वां रन बनाते ही हासिल की। उन्होंने दूसरे दिन 113 गेंदों में नाबाद 53 रन की पारी खेली और करुण नायर के साथ मिलकर 50 से ज्यादा रन की अहम साझेदारी भी की। राहुल के खाते में अब 9 शतक और 19 अर्धशतक हैं। वह तीसरे दिन इस अर्धशतक को शतक में बदलना चाहेंगे।