IPL 2023: क्या है लखनऊ सुपर जायंट्स की ताकत और कमजोरी? जानिए टीम का सटीक विश्लेषण
क्या है खबर?
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पिछले सीजन में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पदार्पण किया था और अपने दमदार खेल से काफी प्रभावित भी किया था।
केएल राहुल की अगुआई में लखनऊ टीम प्ले-ऑफ में पहुंची थी। हालांकि, एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने उसका पहले ही सीजन में चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया।
डेब्यू सीजन में जो कुछ कसर रह गई थी, उसे टीम इस बार पूरा करने के लिए पूरी ताकत से मैदान में उतरेगी।
रिपोर्ट
ऐसा है लखनऊ का पूरा दल
राहुल के नेतृत्व और गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में लखनऊ टीम एक बार फिर अपने प्रदर्शन से विरोधियों के लिए चुनौती पेश कर सकती है।
लखनऊ सुपर जायंट्स का पूरा दल: केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, दीपक हूडा, आयुष बडोनी, कर्ण शर्मा, मनन वोहरा, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, काइल मैयर्स, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, मार्क वुड, निकोलस पूरन , जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, युदवीर सिंह, नवीनुल हक, डेनियल सैम्स।
रिपोर्ट
लखनऊ टीम की ताकत
लखनऊ की सबसे बड़ी ताकत खुद कप्तान राहुल हैं, जो IPL से पहले फॉर्म में आए और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ मुंबई वनडे में नाबाद अर्धशतक जड़ा था।
लखनऊ का ओपनिंग डिपार्टमेंट काफी मजबूत है। राहुल के अलावा विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डिकॉक टीम की बड़ी ताकत हैं।
मिडिल ऑर्डर में दीपक और निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाज हैं। ऑलराउंडर लखनऊ की सबसे बड़ी ताकत हैं और उनके पास क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम और काइल मेयर्स जैसे खिलाड़ी हैं।
रिपोर्ट
क्या है लखनऊ का कमजोर पक्ष?
लखनऊ का मध्यक्रम कुछ कमजोर नजर आ रहा है। मनन वोहरा, गौतम, आयुष बडोनी अभी भी बल्लेबाजी के मामले में आत्मविश्वास हासिल नहीं कर पाए हैं।
मनीष पांडे को रिलीज करने के बाद अब देखना होगा कि टीम इस सीजन में नंबर तीन पर किस संतुलन के साथ उतरती है।
ऐसे में कुछ प्रयोग इस पोजिशन में भी देखे जा सकते हैं। हालांकि] उनके पास दीपक हैं, जो किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने में माहिर हैं।
रिपोर्ट
ऐसी हो सकती है लखनऊ की प्लेइंग इलेवन
राहुल और डिकॉक टीम के लिए पारी की शुरुआत करते दिखाई दे सकते हैं। इसके बाद दीपक को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जा सकता है।
विस्फोटक बल्लेबाज पूरन, स्टोइनिस और क्रुणाल मिडिल से लेकर लोवर ऑर्डर तक की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।
मार्क वुड को गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करते दिखाई देंगे। इसके अलावा मोहसिन खान, आवेश खान, रवि बिश्नोई और जयदेव उनादकट अन्य गेंदबाज हो सकते हैं।
रिपोर्ट
पिछले सीजन में ऐसा रहा था लखनऊ का प्रदर्शन
पिछले सीजन में लखनऊ को पहले मैच में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ हार मिली थी। हालांकि, इसके बाद उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली को हराते हुए वापसी की थी।
इसके बाद उन्हें राजस्थान के खिलाफ हार, मुंबई के खिलाफ जीत और बैंगलोर के खिलाफ हार मिली थी।
इसके बाद उन्होंने लगातार चार मैच जीते और फिर दो मैच गंवाए थे। अंतिम लीग मैच जीतने के बाद उन्हें एलिमिनेटर में हारकर बाहर होना पड़ा था।