
बुमराह बतौर कप्तान पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बने 'प्लेयर ऑफ द मैच', हासिल की यह उपलब्धि
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टी-20 में आयरलैंड क्रिकेट टीम को डक वर्थ लुईस (DLS) मैथड से 2 रन से हराया।
डबलिन के 'द विलेज' मैदान पर खेले गए मैच में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 139/7 का स्कोर बनाया। जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में 2 विकेट चटकाए।
शानदार गेंदबाजी के लिए बुमराह को बतौर कप्तान पहले ही टी-20 में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वह पहले मैच में यह सम्मान पाने वाले इकलौते भारतीय हैं।
आंकड़े
टी-20 में बुमराह 11वें भारतीय कप्तान
टी-20 में बतौर कप्तान सुरेश रैना, रोहित शर्मा को दूसरे मैच में और विराट कोहली को 5वें मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
बुमराह टी-20 अंतराष्ट्रीय में भारत के 11वें कप्तान हैं। उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग, महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, ऋषभ पंत, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या इस प्रारूप में भारत का नेतृत्व कर चुके हैं।
कोहली और पंत को बतौर कप्तान पहले टी-20 में हार मिली थी।
प्रदर्शन
वापसी मैच में कैसा रहा बुमराह का प्रदर्शन?
327 दिन बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
उन्होंने पहले ओवर में ही एंड्रयू बालबर्नी को बोल्ड किया और फिर लोर्कन टकर को संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बुमराह के 72 विकेट हो गए हैं। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन की बराबरी कर ली है। वह टी-20 में पहले ओवर में 2 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज हैं।