UAE बनाम न्यूजीलैंड: तीसरे टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
UAE क्रिकेट टीम ने दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की है। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20 मैच 20 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ही खेला जाएगा। UAE की टीम के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज को जीतने का शानदार मौका है। दूसरी तरफ कीवी टीम भी अपनी गलतियों में सुधार करना चाहेंगी। आइए तीसरे टी-20 के ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
अपनी बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी न्यूजीलैंड की टीम
दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड के शीर्षक्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया था। न्यूजीलैंड के 4 में से 3 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे। मध्यक्रम में मार्क चैपमैन ने शानदार अर्धशतक लगाया था। कीवी टीम अपने बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: चाड बोवेस, टिम सीफर्ट, डेन क्लीवर (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, जेम्स नीशम, कोल मैककोन्ची, रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, टिम साउथी (कप्तान) और बेन लिस्टर।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है UAE की टीम
UAE की ओर से दूसरे टी-20 में अयान अफजल खान ने 3 विकेट लिए थे। उनके अलावा मुहम्मद जवादुल्लाह ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए थे। बल्लेबाजी में मुहम्मद वसीम और आसिफ खान ने अच्छा प्रदर्शन किया था। जीत कर आई हुई UAE बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), वृत्य अरविंद, आसिफ खान, अंश टंडन, बासिल हमीद, अली नसीर, अयान अफजल खान, मोहम्मद फराजुद्दीन, मुहम्मद जवादुल्लाह और जहूर खान।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
कप्तान वसीम ने दूसरे टी-20 मैच में 29 गेंदों में 55 रन की पारी खेली थी। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए थे। आसिफ ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 29 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया था। मार्क चैपमैन ने दबाव की घड़ी में अर्धशतक (63) लगाया था। अयान खान ने दूसरे टी-20 में 3 विकेट लिए थे।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: अर्यांश शर्मा और टिम सीफर्ट (कप्तान)। बल्लेबाज: मोहम्मद वसीम, आसिफ खान और मार्क चैपमैन (उपकप्तान)। ऑलराउंडर्स: जेम्स नीशम और मिचेल सेंटनर। गेंदबाज: टिम साउथी (कप्तान), काइल जैमीसन, जहूर खान और जुनैद सिद्दीकी। UAE और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा टी-20 मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और फैनकोड एप पर लाइव देखा जा सकता है।
UAE ने पहली बार न्यूजीलैंड को हराया
दूसरे टी-20 मैच में UAE ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। उन्होंने पहली बार कीवी टीम को किसी भी प्रारूप में हराया है। इस मौजूदा सीरीज के पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की थी। अब तक हुए 2 टी-20 मैचों के अलावा दोनों टीमें इकलौते वनडे में 1996 में भिड़ी थी, जिसमें न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की थी। यह UAE की दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भी पहली जीत है।