
वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अविश्वसनीय रिकॉर्ड और उनके प्रभुत्व पर एक नजर
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम साल 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मेजबान भारत के खिलाफ करेगा।
50 ओवर के इस टूर्नामेंट में सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व कप का खिताब जीतना चाहेगी।
टूर्नामेंट के दौरान ऑस्ट्रेलिया अपना 100वां विश्व कप मुकाबला भी खेलेगा।
आइए वनडे विश्व कप में उनके अविश्वसनीय आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
खिताब
सर्वाधिक विश्व कप खिताब
ऑस्ट्रेलिया विश्व कप की सबसे सफल टीम है। वे 2 से अधिक बार (1987, 1999, 2003, 2007 और 2015) में ट्रॉफी जीतने वाली एकमात्र टीम है।
ऑस्ट्रेलिया लगातार 3 वनडे विश्व कप का खिताब जीतने वाली भी एकमात्र टीम है।
स्टीव वॉ ने 1999 में ऑस्ट्रेलिया को खिताब दिलाया था, जबकि अगले 2 संस्करणों में रिकी पोंटिंग ने टीम को जीत दिलाई।
माइकल क्लार्क और एलन बॉर्डर भी टीम को विश्व कप का खिताब दिला चुके हैं।
प्रतिशत
विश्व कप मैचों में सबसे अधिक जीत प्रतिशत
विश्व कप में जीत का प्रतिशत भी ऑस्ट्रेलिया का सबसे अधिक (74.73) है। वे 70 से अधिक का जीत प्रतिशत बनाए रखने वाली एकमात्र टीम है।
उन्होंने विश्व कप के 94 मुकाबलों में से 69 जीते हैं, जबकि केवल 23 हारे हैं। 1 मैच टाई रहा है और 1 मुकाबले में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
ऑस्ट्रेलिया के अलावा भारत और वेस्टइंडीज अन्य टीमें हैं, जिन्होंने 50 से अधिक विश्व कप मैच जीते हैं।
जानकारी
विश्व कप में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम
वनडे विश्व कप में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया के ही नाम है। उन्होंने 20 जून 1999 से 19 मार्च 2011 के बीच लगातार 27 मैच जीते थे। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 27 मैच बाद ऑस्ट्रेलिया को हराया था।
स्कोर
विश्व कप का सबसे बड़ा स्कोर है ऑस्ट्रेलिया के नाम
साल 2015 के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 417/6 का स्कोर बना दिया था।
यह आज तक 50 ओवर के इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ा स्कोर है। विश्व कप में केवल 3 बार 400 से अधिक का स्कोर बना है।
ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को इसके बाद 142 रन पर आउट कर दिया था और उन्होंने वह मैच 275 रनों से जीत था। डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 178 रन बनाए थे।
विकेट
ग्लेन मैक्ग्रा ने लिए हैं विश्व कप में सर्वाधिक विकेट
श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने वनडे विश्व कप में 68 विकेट के साथ अपना करियर समाप्त किया था।
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा वनडे विश्व कप में 70 से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज बने हुए हैं।
उन्होंने अपने विश्व कप करियर 18.19 की औसत के साथ ये विकेट झटके हैं। तेज गेंदबाजों में केवल लसिथ मलिंगा और वसीम अकरम ने विश्व कप में 50 से अधिक विकेट लिए हैं।
रिकॉर्ड
जब मिचेल स्टार्क ने तोड़ा मैक्ग्रा का रिकॉर्ड
2019 के विश्व कप तक मैक्ग्रा के पास एक विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड था। उन्होंने साल 2007 में 11 मैचों में 26 विकेट लिए थे।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 2019 में मैक्ग्रा से एक विकेट अधिक लेकर ये रिकॉर्ड तोड़ दिया।
स्टार्क ने 2019 का विश्व कप सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज (10 मैचों में 27 विकेट) के रूप में समाप्त किया।
फाइनल
विश्व कप के फाइनल में शतक
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने विश्व कप फाइनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाया है।
साल 2007 के विश्व कप फाइनल में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 149 रन बनाए थे।
गिलक्रिस्ट के बाद उनके हमवतन पोंटिंग हैं, जिन्होंने 2003 के फाइनल में भारत के खिलाफ नाबाद 140 रन की पारी खेली थी।
विश्व कप फाइनल में सिर्फ 2 बार ही किसी बल्लेबाज ने140 से ज्यादा का स्कोर बनाया है।