Page Loader
UAE बनाम न्यूजीलैंड: आसिफ खान ने खेली टी-20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी, अर्धशतक से चूके
आसिफ खान ने बनाए 48 रन (तस्वीर: ट्विटर/@EmiratesCricket)

UAE बनाम न्यूजीलैंड: आसिफ खान ने खेली टी-20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी, अर्धशतक से चूके

Aug 19, 2023
11:54 pm

क्या है खबर?

दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में UAE क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी की। UAE की ओर से कप्तान मोहम्मद वसीम ने जहां अर्धशतक लगाया, वहीं अपनी दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल रहे आसिफ खान अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 29 गेंदों पर नाबाद 48 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का भी लगाया। यह टी-20 में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

प्रदर्शन

डेब्यू टी-20 में बनाए थे 13 रन

आसिफ ने 17 अगस्त, 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। डेब्यू मैच में उन्होंने 13 रन बनाए थे। आसिफ ने 5 मार्च, 2022 को ओमान क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने 30 वनडे की 29 पारियों में 41.96 की औसत और 85.28 की स्ट्राइक रेट से 1,049 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक और 3 शतक लगाए हैं। एकदिवसीय में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 151 रन है।

प्रदर्शन

घरेलू क्रिकेट में आसिफ का प्रदर्शन

घरेलू क्रिकेट में आसिफ के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 32 प्रथम श्रेणी मुकाबलों की 55 पारियों में 23.92 की औसत और 46.43 की स्ट्राइक रेट से 1,244 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक और 1 शतक लगाया। 42 लिस्ट-A मैच में उन्होंने 35.70 की औसत और 81.04 की स्ट्राइक रेट से 1,321 रन बनाए हैं और 5 अर्धशतक तथा 4 शतक भी लगाए हैं। उन्होंने 3 टी-20 की 3 पारियों में 57 रन भी बनाए हैं।