भारतीय बल्लेबाजी क्रम के लिए चुनौती बना नंबर-4 पर चयन, 2019 से नहीं मिला ठोस विकल्प
वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारतीय सरजमीं पर होना प्रस्तावित है। इस मेगा इवेंट को लेकर सभी टीमें अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में जुटी हैं। भारतीय क्रिकेट टीम अपनी रणनीति के अनुसार आगे बढ़ रही है। हालांकि, इन सबके बीच अभी तक वनडे में भारत नंबर-4 की पहेली नहीं सुलझा पाया है। वनडे विश्व कप 2019 के बाद से भारत ने इस नंबर पर कई खिलाड़ियों को आजमाया है, लेकिन श्रेयस अय्यर को छोड़ सभी ने निराश किया है।
टी-20 में हिट सूर्यकुमार यादव वनडे में फ्लॉप
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए फैंस को रोमांचित करने वाले सूर्यकुमार यादव वनडे में अब तक अपनी योग्यता साबित नहीं कर पाए हैं। 2019 वनडे विश्व कप के बाद से नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार अब तक 5 पारियों में 6.00 की औसत से महज 30 रन बना पाए हैं। उनके इस लचर प्रदर्शन के बाद टीम मैनेजमेंट की योजनाओं को करारा झटका लगा है। सूर्यकुमार ने वनडे करियर के 23 मैचों में 433 रन बनाए हैं।
ईशान ने 6 पारियों में बनाए सिर्फ 106 रन
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन से भी टीम मैनेजमेंट को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन अब वह नंबर-4 के विकल्प के तौर पर सफल नहीं हो पाए हैं। 2019 के बाद से उन्होंने इस नंबर पर खेलते हुए 6 पारियों में 21.20 की साधारण औसत से केवल 106 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला है। ईशान ने अपने वनडे करियर में अब तक 14 वनडे मैचों में 42.5 की औसत से 510 रन बनाए हैं।
उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए मनीष पांडे
मनीष पांडे की गिनती किसी समय योग्य बल्लेबाजों में होती थी और उन्हें भारतीय क्रिकेट का सुपरस्टार माना जा रहा था। नंबर-4 पर मनीष को भी आजमाया गया, लेकिन वह भी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं हो पाए। 2019 के बाद से वह 3 पारियों में 24.66 की औसत से केवल 74 रन बना पाए। ओवलऑल वनडे करियर में उन्होंने 29 मैचों में 33.29 की औसत से 566 रन बनाए हैं। उनके नाम एक शतक और दो अर्धशतक दर्ज हैं।
चोटिल पंत को लेकर संशय भरी स्थिति
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछसे साल दिसंबर में सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद से ही क्रिकेट से दूर हैं। संभावना जताई जा रही है कि वनडे विश्व कप तक ही वह खेलने में सक्षम हो पाएंगे। ऐसे में नंबर-4 पर उन्हें लेकर संतुष्ट नहीं हुआ जा सकता। उनकी फॉर्म और फिटनेस दोनों पर नजरें होगी। नंबर-4 पर उन्होंने 9 पारियों में 42.50 की औसत से 340 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक जमाए।
केएल राहुल ने नंबर-4 पर 63 की औसत से बनाए रन
विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल लगातार अपनी फॉर्म के साथ संघर्ष करते हुए आलोचकों के निशाने पर हैं। 2019 वनडे विश्व कप के बाद से अब तक नंबर-4 पर उन्होंने 3 पारियों में 63.00 की बल्लेबाजी औसत से 189 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला है। राहुल ने ओवरऑल अपने वनडे करियर में 54 मैचों में 45.14 की औसत से 1,986 रन बनाए हैं। वह इस फॉर्मेट में 5 शतक और 13 अर्धशतक जमा चुके हैं।
श्रेयस अय्यर सबसे मजबूत दावेदार
2019 के बाद से नंबर-4 पर सबसे मजबूत दावा श्रेयस अय्यर का नजर आ रहा है। इस दौरान उनके बल्ले से 20 पारियों में 47.35 की औसत से 805 रन दर्ज हैं। इस बीच उन्होंने 2 शतक और 5 अर्धशतक जमाकर अपनी दावेदारी मजूबत की। वनडे करियर में उन्होंने अब तक 42 मैचों में 46.60 की औसत से 1,631 रन बनाए हैं। अय्यर फिलहाल चोटिल हैं और इसी कारण से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे।