विश्व कप 2023 के कार्यक्रम में नहीं होगा बदलाव, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन की मांग खारिज
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा फैसला लिया है।
BCCI ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) की उस मांग को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने विश्व कप के कार्यक्रम में बदलाव करने की मांग की थी।
BCCI का कहना है कि अब कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं हो सकता है क्योंकि अब विश्व कप के आयोजन को लेकर ज्यादा समय नहीं बचा है।
आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
मामला
क्या था पूरा मामला?
हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में लगातार 2 मुकाबले खेले जाने हैं।
पहला मैच 9 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच खेला जाना है। दूसरा मैच पाकिस्तान क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच होना है।
ऐसे में HCA ने कहा था कि उन्हें लगातार 2 मैचों के लिए सुरक्षा प्रदान करने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
हैदराबाद में 6 अक्टूबर को पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच भी मुकाबला खेला जाना है।
पुलिस
HCA करेगा सहयोग
HCA के एक अधिकारी ने क्रिकबज से कहा, "हमने BCCI के साथ चर्चा की है और उन्होंने कहा है कि इस समय कार्यक्रम में बदलाव संभव नहीं है। ऐसे में हम उनका सहयोग करेंगे।"
हैदराबाद में एक मैच के लिए लगभग 3,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा, जिस होटल में पाकिस्तान टीम को ठहराया जाएगा, वहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को रहना होगा।
पुलिस ने HCA को यह बात बताई थी, जिसके बाद HCA ने BCCI को पत्र लिखा था।
समय
पहले 12 अक्टूबर को होना था पाकिस्तान श्रीलंका के बीच मैच
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच पहले 12 अक्टूबर को होना था, लेकिन भारत के साथ मैच 1 दिन आगे बढ़ाए जाने के बाद पाकिस्तान को मुकाबलों के बीच पर्याप्त समय देने के लिए इसे पुनर्निर्धारित किया गया।
भारत-पाकिस्तान मुकाबले की तारीख नवरात्रि के कारण बदलना पड़ी थी। यह मुकाबला 14 अक्टूबर को होगा।
इसके अलावा कोलकाता 12 नवंबर को पाकिस्तान-इंग्लैंड क्रिकेट टीम मैच की मेजबानी करने वाला था, लेकिन काली पूजा के कारण यह मैच 11 नवंबर को होगा।
विश्व कप
विश्व कप से जुड़ी अन्य जानकारी
वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट में 10 टीमें खेलने वाली हैं। इनमें मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम समेत इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें शामिल हैं।
विश्व कप के सभी मुकाबले 10 जगहों पर खेले जाएंगे। इन स्थानों में अहमदाबाद, हैदराबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता शामिल हैं।