अर्शदीप सिंह टी-20 अंतरराष्ट्रीय के अंतिम 2 ओवर्स में करते हैं संघर्ष, जानिए उनके आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ शुक्रवार रात खेला गया पहला टी-20 मुकाबला जीतकर शानदार शुरुआत की। बारिश के प्रभावित मैच में भारत ने डकवर्थ लुइस नियम के तरह 2 रन से जीत हासिल की थी। इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह का अंतिम 2 ओवर में संघर्ष जारी रहा। पारी के अंतिम ओवर में तो उन्होंने 22 रन लुटा दिए जिससे टीम को नुकसान हुआ। आइए अर्शदीप के डेथ ओवर्स के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
अंतिम ओवर में जोरदार पिटाई, लय से भी भटके
अर्शदीप ने अपने पहले 3 ओवरों में केवल 13 रन देकर अच्छी गेंदबाजी की थी। हालांकि, इस लय को वह आगे बरकरार नहीं रख सके। 8वें नंबर के बल्लेबाज बैरी मैक्कार्थी ने अंतिम ओवर में उनकी जबरदस्त धुनाई कर दी। उन्होंने भारतीय गेंदबाज के अंतिम ओवर में 2 छक्के और 1 चौका जमाया। अर्शदीप पर दबाव इस कदर हावी हुआ कि उन्होंने अंतिम ओवर में 1 वाइड और 1 नो बॉल भी फेंक डाली।
आखिरी 2 ओवरों में बेहद खराब हैं अर्शदीप के आंकड़े
आंकड़ों पर नजर डालें तो यह बात सामने आती है कि अर्शदीप को टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अंतिम 2 ओवरों में काफी संघर्ष करना पड़ता है। 19वें और 20वें ओवर में संयुक्त रूप से इस युवा तेज गेंदबाज ने 12.73 की खराब इकोनॉमी रेट से अब तक 244 रन लुटाए हैं। इस दौरान बल्लेबाजों ने उनकी जोरदार पिटाई करते हुए 15 छक्के जड़े हैं। अंतिम 2 ओवरों में वह 11 विकेट ही ले पाए हैं।
डेब्यू के बाद से स्लॉग ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट
जैसे हर सिक्के को दो पहलू होते हैं उसी प्रकार अर्शदीप का दूसरा पहलू ये है कि वह स्लॉग ओवर्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके 49 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेटों में से 25 अंतिम 4 ओवरों में आए हैं। इस दौरान उन्होंने 25 पारियों में 9.87 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है। पिछले साल जुलाई में अर्शदीप के इस प्रारूप में डेब्यू के बाद से किसी अन्य गेंदबाज ने इन ओवरों में 20 विकेट भी नहीं लिए।
स्लॉग ओवरों में अर्शदीप के IPL आंकड़े
अर्शदीप ने केवल टी-20 अंतरराष्ट्रीय ही नहीं बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी शानदार डेथ बॉलिंग से काफी नाम कमाया है। पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए IPL में आखिरी चार ओवरों में उनका इकॉनमी रेट 8.98 का रहा है। बाएं हाथ के इस युवा गेंदबाज ने 28 पारियों में 27 विकेट लिए हैं। अर्शदीप ने IPL 2023 में 9.50 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट अपनी झोली में डाले थे।
अर्शदीप टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 50 विकेट लेने के करीब
अर्शदीप ने अब 32 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 8.53 के इकॉनमी रेट से 49 विकेट हासिल कर लिए हैं। दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वह 50 विकेट हासिल करने वाले 8वें भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं। 24 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले साल अपने पदार्पण के बाद से सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं। सूची में उनके बाद आयरलैंड के तेज गेंदबाज मार्क अडायर (46) और जोशुआ लिटिल (45) का नाम है।