सर्वकालीन महान फील्डर जोंटी रोड्स बन सकते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के अगले फील्डिंग कोच
साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और अपने दौर के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में से एक जोंटी रोड्स ने भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच पद के लिए आवेदन किया है। हालांकि, रोड्स ने अभी तक किसी भी नेशनल टीम के साथ काम नहीं किया है, लेकिन फिर भी वह इस पद के लिए आवेदन करने वाले सबसे हाई प्रोफाइल आवेदकों में से एक हैं। रोड्स ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बातचीत के दौरान इस खबर की पुष्टि की।
मैंने भारत के फील्डिंग कोच के पद के लिए आवेदन किया है- रोड्स
रोड्स ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा, "मैंने भारत के फील्डिंग कोच के पद के लिए आवेदन दिया है। मेरी पत्नी और मुझे भारत से प्यार है। इस देश ने पहले ही मुझे बहुत कुछ दिया है। हमारे दो बच्चों का जन्म भारत में ही हुआ है।" रोड्स अपने दौर के बेस्ट फील्डर रहे हैं। 1992 विश्व कप में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को रन आउट करना उनके करियर के सर्वश्रेष्ठ क्षणों में से एक है।
रोड्स के आवेदन करने की BCCI अधिकारी ने भी की पुष्टि
बता दें कि रोड्स ने अभी तक किसी राष्ट्रीय टीम के साथ काम नहीं किया है, लेकिन पिछले नौ साल से वह IPL की मुंबई इंडियंस टीम के फील्डिंग कोच हैं। BCCI के एक अधिकारी ने न्यूजी एजेंसी से बातचीत में कहा, "हां, रोड्स ने आवेदन किया है। यह भी सच है कि वह इससे पहले किसी भी अंतर्राष्ट्रीय टीम के कोच नहीं रहे हैं। लेकिन वह नौ सीजन से मुंबई इंडियंस के कोच रह चुके हैं।"
नियम के हिसाब से रोड्स बन सकते हैं भारतीय टीम के फील्डिंग कोच
BCCI अधिकारी ने कहा कि मुंबई इंडियंस के साथ रोड्स के काम करने का मतलब है कि वह ज़्यादातर भारतीय खिलाड़ियों के कामकाज को समझते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम में कोच बनने की नियमों के अनुसार, अगर आपने किसी अंतर्राष्ट्रीय टीम के साथ काम नहीं किया है तो इंडियन प्रीमियर लीग में आपका कम से कम एक सीजन का कोचिंग का अनुभव होना चाहिए।
वेस्टइंडीज दौरे के बाद खत्म होगा आर श्रीधर की कार्यकाल
बता दें कि मौजूदा समय में आर श्रीधर भारतीय टीम के फील्डिंग कोच हैं। हालांकि, विश्व कप के बाद श्रीधर का कार्यकाल समाप्त होना था, लेकिन BCCI ने उसे 45 दिनों तक बढ़ा दिया है। अब 15 सितंबर तक नए कोच का चयन होना है।
जोंटी रोड्स का अंतर्राष्ट्रीय करियर
रोड्स इससे पहले अपनी बेटी का नाम 'इंडिया' रखकर सुर्खियों में आए थे। वह और उनका परिवार अधिकतर समय भारत में ही गुज़ारता है। साउथ अफ्रीका के लिए 2003 में आखिरी मैच खेलने वाले रोड्स के नाम 52 टेस्ट में 35.17 की औसत से 2,532 रन हैं। जिसमें तीन शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। 245 वनडे में रोड्स के नाम 35.12 की औसत से 5,935 रन हैं। रोड्स ने टेस्ट में 34 और वनडे में 105 कैच पकड़े हैं।