Page Loader
विश्व कप फाइनल के हीरो रहे बेन स्टोक्स को मिल सकती है नाइटहुड की उपाधि

विश्व कप फाइनल के हीरो रहे बेन स्टोक्स को मिल सकती है नाइटहुड की उपाधि

Jul 17, 2019
05:32 pm

क्या है खबर?

2019 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की जीत की हीरो रहे बेन स्टोक्स को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'नाइटहुड' की उपाधि से सम्मानित किया जा सकता है। अगर स्टोक्स को इस सम्मान से नवाज़ा गया तो वह इस सम्मान को पाने वाले इंग्लैंड के 12वें खिलाड़ी होंगे। बता दें कि नाइटहुड की उपाधि का सम्मान सबसे पहले 2007 में इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी इयान बॉथम को दिया गया था।

प्रशंसा

बोरिस जॉनसन और जेरेमी हंट ने की बेन स्टोक्स की तारीफ

स्टोक्स ने फाइनल मुकाबले में अकेले दम पर इंग्लैंड को हारा हुआ मैच टाई करा दिया था। इसके बाद सुपर ओवर में भी स्टोक्स ने अच्छा खेल दिखाया था। स्टोक्स के प्रदर्शन से ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के दो दावेदार बोरिस जॉनसन और जेरेमी हंट काफी प्रभावित हुए। मौजूदा प्रधानमंत्री थेरेसा मे की जगह लेने के दावेदारों में सबसे आगे चल रहे जानसन और हंट ने रेडियो टॉक शो में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की जमकर प्रशंसा की।

प्रतिक्रिया

रेडियो टॉक शो में जॉनसन और हंट ने दी प्रतिक्रिया

रेडियो टॉक शो में जब जॉनसन से पूछा गया कि क्या बेन स्टोक्स नाइटहुड के सम्मान के हकदार हैं। इस सवाल के जवाब में जॉनसन ने कहा, ''निश्चित तौर पर। मेरा जवाब हां है।'' वहीं जब हंट से यही सवाल किया गया, तो उनका जवाब था, ''निश्चित तौर पर। हां'' बता दें कि इसी साल फरवरी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज़ एलिस्टर कुक को इंग्लैंड की क्वीन ने नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया था।

सम्मान

जानिए क्या है नाइटहुड की उपाधि

नाइटहुड की उपाधि ब्रिटिश सरकार के सर्वोच्च सम्मानों में से एक है। इस उपाधि को देने की शुरुआत 4 जून 1917 को किंग जॉर्ज पंचम ने की थी। ब्रिटेन का यह सबसे बड़ा अवार्ड किसी भी फील्ड के व्यकित को दिया जा सकता है। जिसने राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समाज और मानवता के लिए अच्छे काम किए हों। जिस व्यक्ति को नाइटहुड की उपाधि दी जाती है वह अपने नाम के आगे "सर" शब्द को लगा सकता है।

विश्व कप

2019 विश्व कप में शानदार रहा स्टोक्स का प्रदर्शन

फाइनल मुकाबले में जब इंग्लैंड को चार गेंदो में 15 रनों की ज़रूरत थी, तो वहां से सभी को सिर्फ स्टोक्स से उम्मीदें थी। स्टोक्स ने भी हारा हुआ मैच टाई करा दिया। इसके बाद सुपर ओवर में भी स्टोक्स ने बेहतरीन खेल दिखाया। 2019 विश्व कप में स्टोक्स ने 465 रन और सात विकेट अपने नाम किए। लेकिन फाइनल में खेली गई स्टोक्स की नाबाद 84 रनों की पारी सदियों तक याद की जाएगी।

ऑलराउंडर

मौजूदा वक्त में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में से एक हैं बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के लिए 52 टेस्ट में 3,152 रन और 127 विकेट लेने वाले स्टोक्स मौजूदा वक्त में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में से एक हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में स्टोक्स के नाम 95 मैचों में 2,682 रन और 70 विकेट हैं। स्टोक्स लाल गेंद से बेहतरीन रिवर्स स्विंग कराने के साथ-साथ सफेद गेंद से इन स्विंग कराने के लिए जाने जाते हैं। इसके साथ ही स्टोक्स कंडीशंस के हिसाब से आक्रामक क्रिकेट या पारी को बिल्ड कर सकते हैं।