#MeToo में फंसे पाकिस्तानी ओपनर इमाम उल हक, कई लड़कियों से अफेयर का आरोप
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ इमाम उल हक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने के साथ ही सुर्खियों में आ गए थे। दरअसल, पाकिस्तान टीम में चयन को लेकर इमाम पर हमेशा भाई-भतीजावाद के आरोप लगे हैं। इमाम के अंकल इंजमाम उल हक ही पाकिस्तान टीम के चीफ सेलेक्टर थे, जिन्होंने 2019 विश्व कप के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। लेकिन इस बार इमाम दूसरी चीज़ों को लेकर बुरी तरह विवादों में फंस गए हैं। आइये जानते हैं पूरी खबर।
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, सलामी बल्लेबाज़ इमाम पर कई लड़कियों से अफेयर रखने और उन्हें धोखा देने का आरोप है। कई लड़कियों के साथ उनकी कथित वॉट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, एक ट्विटर यूज़र ने वॉट्सऐप चैट को लीक किया है और इमाम पर लड़कियों का फायदा उठाने का आरोप लगाया है। हालांकि, हम इन वॉट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट्स की की सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।
पिछले छह महीने की हैं सभी बातचीत
इमाम पर कई लड़कियों से धोखाबाज़ी करने का आरोप लगाने वाले टि्वटर यूजर ने लिखा कि लड़कियों ने उससे संपर्क किया और इमाम का सच दुनिया के सामने लाने को कहा। बता दें कि यह भी दावा किया जा रहा है कि यह सभी घटनाएं पिछले 6 महीने की हैं। साथ ही इनमें से कुछ बातचीत 2019 क्रिकेट विश्व कप के दौरान भी हुई हैं। हालांकि, मामले पर अभी इमाम या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से कोई बयान नहीं आया है।
इमाम पर आठ लड़कियों से एक साथ अफेयर रखने का है आरोप
कथित वॉट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट पोस्ट करने वाले यूज़र का कहना है कि इमाम ने इन लड़कियों का इस्तेमाल किया है। साथ ही उसने दावा किया है कि उसके पास इस मामले की तस्वीरें और वीडियो भी हैं। उसने कहा कि लड़कियों के कहने पर वह फोटो और वीडियो भी पोस्ट कर देंगे। बता दें कि इमाम पर एक समय में 8 लड़कियों के साथ शादी का झूठा वादा कर अफेयर रखने का आरोप है।
इमाम की वायरल चैट
इमाम पर कई लड़कियों ने लगाए आरोप
इमाम उल हक का अंतर्राष्ट्रीय करियर
2017 में अपने अंकल के चीफ सेलेक्टर बनने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कमद रखने वाले इमाम के नाम 36 वनडे मैचों में 54.58 की औसत से 1,692 रन हैं। इस बीच इमाम के बल्ले से सात शतक और छह अर्धशतक भी निकले हैं। इमाम ने अपने शानदार प्रदर्शन से वनडे और टेस्ट टीम में अपना स्थान पक्का कर लिया है। टेस्ट क्रिकेट में इमाम के नाम 10 मैचों में 483 रन हैं।
इससे पहले अब्दुल रज्जाक ने कही थी 5-6 अफेयर रखने की बात
हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक का एक वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें रज्जाक बता रहे थे कि उनके 5-6 अफेयर रहे और हर रिश्ता तकरीबन एक से डेढ़ साल तक चला है। वीडियो में रज्जाक ने यह सारे अफेयर शादी के बाद होने का दावा किया था। हालांकि, रज्जाक ने बिना किसी महिला का नाम लिए यह खुलासा खुद किया था, लेकिन इमाम इस मामले में बुरी तरह फंस सकते हैं।