Page Loader
विश्व कप 2019: सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली टीमों की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इेलवन

विश्व कप 2019: सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली टीमों की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इेलवन

Jul 09, 2019
12:25 pm

क्या है खबर?

2019 क्रिकेट विश्व कप अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। टूर्नामेंट में सेमीफाइनल मुकाबले में 9 जुलाई से खेले जाएंगे। क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट के 12वें संस्करण में सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत ने प्रवेश किया है। राइंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले जा रहे इस विश्व कप में 10 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से टॉप-चार टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली टीमों की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन।

टॉप ऑर्डर

रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर और विराट कोहली के ज़िम्मे रहेगा टॉप ऑर्डर

हमने 2019 क्रिकेट विश्व कप में सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीमों की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन में खिलाड़ियों का चयन टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया है। हमने रोहित और वॉर्नर को बतौर ओपनर टीम में शामिल किया है। रोहित ने विश्व कप में सबसे ज़्यादा 647 रन बनाए हैं। वहीं वॉर्नर के नाम विश्व कप में अब तक 638 रन हैं। टूर्नामेंट में 442 रन बनाने वाले विराट कोहली को हमने तीन नंबर के लिए चुना है।

मिडल ऑर्डर

केन विलियमसन, बेन स्टोक्स और जोस बटलर के ज़िम्मे रहेगा मिडल ऑर्डर

केन विलियमसन ने अकेले दम पर अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया है। विलियमसन के नाम सात मैचों में 481 रन हैं। हमने विलियमसन को इस टीम का कप्तान भी बनाया है। पांच नंबर के लिए हमने बेन स्टोक्स को चुना है। स्टोक्स ने टूर्नामेंट में 381 रन और सात विकेट अपने नाम किए हैं। छह नंबर पर जोस बटलर को हमने विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी दी है। सात नंबर पर 194 रन 9 विकेट लेने वाले हार्दिक पंड्या होंगे।

गेंदबाज़ी

जसप्रीत बुमराह, मिचेल स्टार्क और ट्रेंट बोल्ट के ज़िम्मे होगी गेंदबाज़ी

इस टीम में हमने स्पिन विभाग की ज़िम्मेदारी युजवेंद चहल को सौंपी है। चहल ने टूर्नामेंट में 11 विकेट लिए हैं। साथ ही तेज़ गेंदबाज़ी में हमने टूर्नामेंट में दो बार पांच विकेट लेने वाले मिचेल स्टार्क के साथ जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट को चुना है। 2019 विश्व कप में जसप्रीत बुमराह ने 17 और ट्रेंट बोल्ट ने 15 विकेट लिए हैं। वहीं मिचेल स्टार्क ने टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 26 विकेट लिए हैं।

जानकारी

सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली टीमों की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन

सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केन विलियसन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और मिचेल स्टार्क।