भारत-श्रीलंका मैच के दौरान विवादित बैनर्स के साथ उड़े जहाज, BCCI ने ICC को लिखी शिकायत
क्या है खबर?
भारत और श्रीलंका के खिलाफ खेल गए मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे राजनैतिक संदेश देने की कोशिश की गई और BCCI इस बात से बिल्कुल भी खुश नहीं है।
BCCI ने अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है और ICC को लिखित में अपनी शिकायत दी है।
मैच के दौरान मैदान के ऊपर से जा रहे प्लेन से कश्मीर को लेकर संदेश देने की कोशिश की गई थी।
मामला
तीन प्लेन उड़े जिसमें कश्मीर को लेकर संदेश दिया गया
मैच शुरु होने से कुछ ही देर बाद एक प्लेन मैदान के ऊपर से उड़ा जो "कश्मीर के लिए न्याय" का बैनर लेकर जा रहा था।
लगभग आधे घंटे बाद उसी तरह का दिख रहा दूसरा प्लेन मैदान के ऊपर से उड़ा और इस बार उस पर दूसरा बैनर लगा था जिस पर लिखा था, "भारत अतिक्रमण बंद करो, कश्मीर को फ्री करो।"
एक तीसरा प्लेन उड़ा जिस पर लिखा था "मदद मॉब लिंचिंग को खत्म करो।"
शिकायत
खिलाड़ियों की सुरक्षा महत्वपूर्ण- BCCI
BCCI के सीनियर ऑफिशियल मे PTI से कहा कि उन्होंने ICC से लिखित में शिकायत दर्ज कर दी है।
ऑफिशियल ने कहा, "यह बिल्कुल भी स्वीकार करने लायक नहीं है। हमने ICC को लिख दिया है और हेंडिंग्ले में जो हुआ उसको लेकर अपनी चिंता जाहिर कर दी है। यदि इस तरह का कोई काम सेमीफाइनल में दोबारा होता है तो यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण होगा। हमारे खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे जरूरी है।"
जानकारी
अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान मुकाबले में हुई थी ऐसी घटना
29 जून को पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मुकाबला इसी मैदान पर हुआ था और उसी मुकाबले में एक प्लेन पर "बलूचिस्तान को न्याय दो" का बैनर लगा था जो मैदान के ऊपर से उड़ा था। वह बेनाम विमान ब्रैडफोर्ड एयरपोर्ट पर उतरा था।
सेमीफाइनल
सेमीफाइनल के दौरान नो-फ्लाई जोन रहेंगे दोनों मैदान
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड और बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जाने वाले दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए मैदानों को नो-फ्लाई जोन कर दिया जाएगा।
ICC को लोकल अथॉरिटी से इस बात को लेकर पूरा आश्वासन दिया जा चुका है।
डेव रिचर्डसन ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान कहा था कि भले ही उनके पास फुलप्रूफ सुरक्षा है, लेकिन ऐसा लगता है कि यह काफी नहीं है।