
पाकिस्तान में लापता हुए भारतीय दूतावास के दो कर्मचारी- रिपोर्ट्स
क्या है खबर?
पाकिस्तान के इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास के दो कर्मचारी आज सुबह से लापता हैं।
हिंदुस्तान टाइम्स के सूत्रों के अनुसार, इस बात की आशंका जताई जा रही है कि जासूसी के मामले में फंसाने के लिए पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों ने उन्हें उठा लिया है।
पाकिस्तान ऐसा करके भारत स्थित उसके दूतावास के दो अधिकारियों का बदला लेना चाहता है, जिन्हें इस महीने की शुरूआत में जासूसी के आरोप में भारत से बाहर निकाल दिया गया था।
रिपोर्ट्स
किसी काम के लिए गाड़ी से निकले थे अधिकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास में काम करने वाले ये दोनों कर्मचारी सोमवार सुबह एक गाड़ी से किसी काम के लिए निकले थे।
जब वे अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचे तो भारतीय दूतावास के अन्य अधिकारियों ने भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रालयों को इसके बारे में सूचित किया।
खबरों के अनुसार, दोनों अधिकारी सुबह आठ बजे से लापता हैं। अभी तक मामले में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
पुराना मामला
दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किए थे दो पाकिस्तानी जासूस
गौरतलब है कि 31 मई को दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास में पाकिस्तान के दो जासूस पकड़े गए थे। ISI के लिए काम करने वाले ये जासूस पाकिस्तानी दूतावास के वीजा सेक्शन में तैनात थे और उन्हें 24 घंटे के अंदर पाकिस्तान वापस भेज दिया गया था।
उन्होंने सैनिकों और सैन्य उपकरणों को ले जानी वाली ट्रेनों के बारे में जानने की कोशिश की थी।
भारतीय दूतावास के दो कर्मचारियों के लापता होने का संबंध इस मामले से हो सकता है।
जानकारी
2016 के बाद पहली बार बाहर निकाला गया पाकिस्तानी दूतावास का कोई अधिकारी
ये पिछले चार साल में पहली ऐसी घटना थी जब भारत ने पाकिस्तान दूतावास के किसी अधिकारी को जासूसी के आरोप में देश से बाहर निकाला हो। इससे पहले अक्टूबर 2016 में दोनों देशों ने एक-दूसरे के अधिकारियों को बाहर निकाल दिया था।
ट्रेंड
पिछले कुछ समय से भारतीय अधिकारियों का पीछा कर रहा है पाकिस्तान
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से पाकिस्तान भारतीय दूतावास के अधिकारियों पर अतिरिक्त निगरानी रख रहा है। मार्च में भारतीय दूतावास ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को एक कड़ा पत्र भेजा था जिसमें उसने उसके अधिकारियों को इस तरह परेशान करने पर कड़ी आपत्ति जताई थी।
पाकिस्तान को ऐसा करने से बाज आने की नसीहत देते हुए भारत ने नोट में कहा था कि केवल मार्च में ऐसे 13 मामले हो चुके हैं।
आपसी संबंध
बेहद खराब चल रहे हैं पाकिस्तान और भारत के रिश्ते
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते पिछले कुछ समय से बेहद खराब चल रहे हैं और पिछले साल अगस्त में भारत के जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के बाद से ये और बदतर हो गए हैं। इस फैसले के बाद दोनों देशों ने एक-दूसरे के यहां से अपने उच्चायुक्तों को वापस बुला लिया था।
पाकिस्तान हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को घेरने की कोशिश भी करता रहा है, लेकिन अभी तक इसमें नाकाम रहा है।