इंडियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग में कितनी इनामी राशि मिली?
क्या है खबर?
बीते मंगलवार को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के फाइनल मुकाबले में कराची किंग्स ने लाहौर कलंदर्स को पांच विकेट से हरा दिया। इन दोनों टीमों ने पहली बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी, ऐसे में PSL को नया विजेता मिल गया।
दूसरी तरफ हाल ही में समाप्त हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन का खिताब मुंबई इंडियंस (MI) ने जीता।
आइए IPL और PSL की इनामी राशि पर एक नजर डालते हैं।
इनामी राशि
IPL और PSL की इनामी राशि
IPL के इस सीजन की विजेता टीम MI को 20 करोड़ रुपये मिले हैं, जबकि उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स को 12.5 करोड़ रूपये मिले। दूसरी ओर PSL के विजेता कराची किंग्स को 3.75 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिली और उपविजेता लाहौर कलंदर्स को 1.50 करोड़ रुपये मिले।
IPL में तीसरे और चौथे पायदान पर रहने वाली टीमों को भी पुरस्कार राशि मिली है, दूसरी तरफ PSL में विजेता और उपविजेता को छोड़कर अन्य टीमों को कोई राशि नहीं मिली।
व्यक्तिगत इनाम
ऐसी रही व्यक्तिगत इनामी राशि
अगर व्यक्तिगत इनामी पुरस्कार राशि की बात करें तो IPL और PSL एक जैसे रहे।
जहां PSL में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बल्लेबाज, बेस्ट गेंदबाज, बेस्ट फील्डर, बेस्ट कीपर और इमर्जिंग प्लेयर को 10-10 लाख रूपये मिले, दूसरी तरफ IPL में ऑरेंज कैप विनर, पर्पल कैप विनर, इमर्जिंग प्लेयर, मोस्ट वैल्युबल प्लेयर को भी 10-10 लाख रूपये ही मिले।
IPL में तीसरे और चौथे पायदान पर रहने वाली दोनों टीमों को 8.75 करोड़ रूपये मिले थे।
जीत
बाबर आजम ने कराची को दिलाई जीत
PSL के फाइनल में लाहौर कलंदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 134/7 का स्कोर बनाया था। जवाब में कराची किंग्स ने बाबर आजम के अर्धशतक की बदौलत पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
लाहौर की टीम से तमीम ने सबसे ज्यादा (35) रन बनाए। उनके अलावा फखर जमान ने 24 गेंदों में 27 रन बनाए। दूसरी तरफ कराची किंग्स से बाबर ने 49 गेंदों में नाबाद 63 रनों की पारी खेली।
प्रदर्शन
ये रहे PSL के स्टार परफॉर्मर
इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बाबर आजम ने बनाए। उन्होंने 12 मैचों की 11 पारियों में 59.12 की औसत के साथ 473 रन बनाए। इसके अलावा बाबर सबसे अधिक पांच अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी रहे।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी ने 12 मैचों में सबसे अधिक 17 विकेट चटकाए।
बेन डंक ने 10 पारियों में सबसे अधिक 23 छक्के लगाए, जबकि बाबर ने सबसे अधिक 55 चौके लगाए।