Page Loader
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच नियुक्त किए गए यूनिस खान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच नियुक्त किए गए यूनिस खान

Nov 12, 2020
05:25 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी यूनिस खान को पाकिस्तान का बैटिंग कोच नियुक्त किया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने गुरुवार को यह स्पष्ट किया कि उनका कार्यकाल 2022 में होने वाले टी-20 विश्व कप तक रहेगा। ​ आपको बता दें यूनिस ने इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान टीम के साथ बतौर बैटिंग कोच इंग्लैंड का दौरा किया था। हालांकि, अब उन्हें पूर्णकालिक रूप से यह जिम्मेदारी दे दी गई है।

बयान

पाकिस्तान के साथ लम्बे समय तक जुड़ने से खुश हूं - यूनिस

यूनिस ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मैं पाकिस्तान क्रिकेट में लम्बे समय के लिए जुड़ने को लेकर काफी खुश हूं। मुझे जब इस समर में मौका दिया गया था तो मैंने अपने टाइम को काफी एन्जॉय किया था और अब मैं उन्हीं लोगों के साथ न्यूजीलैंड जैसे महत्वपूर्ण दौरे पर काम करने के लिए आगे देख रहा हूं।" पाकिस्तान को अपनी अगली सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलनी है जो कि साल के अंत में खेली जाएगी।

बयान

घरेलू स्तर पर भी काम करने के लिए उत्सुक हैं यूनिस

पाकिस्तान की ओर से टेस्ट क्रिकेट में 10,099 बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज यूनिस, घरेलू स्तर पर भी काम करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने आगे कहा, "मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि मेरे काम के दायरे को बढ़ा दिया गया है। मैं राष्ट्रीय टीम के साथ ही घरेलू स्तर पर खिलाड़ियों की मदद करने और उनकी क्षमता को बेहतर करने के लिए भी काम करते रहना चाहूंगा।"

कार्यक्रम

दिसंबर में शुरू होगा पाकिस्तान का न्यूजीलैंड दौरा

PCB ने हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की 35 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इस टीम में अनुभवी शोएब मलिक और मोहम्मद आमिर को जगह नहीं मिली है। टेस्ट टीम की कमान बाबर आजम को सौंपी गई है। न्यूजीलैंड दौरे में पाकिस्तान की टीम तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला टेस्ट 26 दिसंबर से माउंट मौंगनुई में होना है, जबकि दूसरा 03 जनवरी से क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला जाना है।

करियर

यूनिस का अंतरराष्ट्रीय करियर रहा है शानदार

यूनिस ने 118 टेस्ट मैचों में 52 की औसत से 10,099 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 265 वनडे में 7,249 रन और 25 टी-20 में 442 रन बनाए हैं। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज यूनिस ने श्रीलंका के खिलाफ कराची टेस्ट में 313 रन बनाए थे, जिसकी मदद से वह ICC टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे थे। पाकिस्तान की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा (34) शतक लगाने का रिकॉर्ड भी यूनिस के नाम ही दर्ज है। ​