स्पॉट-फिक्सिंग में दोषी करार हुआ यह पाकिस्तानी क्रिकेटर, फरवरी में होगी सजा
क्या है खबर?
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से स्पॉट-फिक्सिंग की कुछ खबरें सामने आई थीं।
इनमें से एक खबर थी और पाकिस्तान के लिए खेल चुके ओपनर बल्लेबाज नासिर जमशेद इसमें शामिल थे।
जमशेद पर आरोप था कि उन्होंने 2016-17 PSL सीजन में स्पॉट-फिक्सिंग करने के अलावा दो और खिलाड़ियों को इसमें शामिल होने के लिए लालच दिया था।
अब दो साल बाद जमशेद पर ये आरोप सिद्ध हो गए हैं और फरवरी में उन्हें सजा सुनाई जाएगी।
मामला
PSL के अलावा BPL में भी जमेशद ने की थी फिक्सिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक 2016 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में जमशेद ने फिक्सिंग की थी और पहली दो गेंदों पर रन नहीं बनाने का वादा किया था।
इसके बाद उन्होंने PSL में कई खिलाड़ियों को स्पॉट-फिक्सिंग में शामिल करने की कोशिश की थी।
इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच के इस हाई प्रोफाइल मैच को जमशेद फिक्स करना चाह रहे थे।
जमशेद ने एक बुुकी के इशारे पर खिलाड़ियों को इकट्ठा करने की कोशिश की थी।
जानकारी
अंडरकवर पुलिस ऑफिसर ने किया खुलासा
एक अंडरकवर पुलिस ऑफिसर ने इस स्पॉट-फिक्सिंग प्रकरण का खुलासा किया था। उसने खुद को भ्रष्टाचार में शामिल व्यक्ति दिखाकर स्पॉट-फिक्सिंग के सभी सबूत इकट्ठा कर लिए थे।
सजा
कबूल किया जुर्म, फरवरी में होगी सजा
दो साल तक इस मामले में शामिल नहीं होने की बात करने के बाद जमशेद ने इसमें शामिल होने की बात कबूल कर ली है।
इसके अलावा उनके साथ रहने वाले दो अन्य खिलाड़ियों युसुफ अनवर और मोहम्मद इजाज ने पिछले हफ्ते ही मामले में संलिप्त होने की बात मान ली थी।
यूनाइटेड किंगडम की मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट में सभी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार किया।
तीनों खिलाड़ियों को फरवरी में सजा सुनाई जाएगी।
क्या आप जानते हैं?
जमशेद पर लग चुका है 10 साल का बैन
स्पॉट-फिक्सिंग मामले में जांच कर रहे अधिकारियों का साथ नहीं देने का कारण जमशेद पर एक साल का बैन लगाया गया था। इसके बाद इस बैन को बढ़ाकर 10 साल का कर दिया गया था।
बैन
इन क्रिकेटर्स पर भी लगा था बैन
2017 में हुई स्पॉट-फिक्सिंग में तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान, बाएं हाथ के बल्लेबाज शरजील खान, शहजैब हसन, मोहम्मद नवाज और राशिद लतीफ भी शामिल रहे थे।
इरफान और हसन पर एक-एक साल का बैन लगा था। इरफान ने इसे पूरा करके इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर ली है।
राशिद लतीफ और शरजील खान पर 5-5 साल का बैन लगाया गया था।
नवाज को दो महीनों के लिए निलंबित किया गया था।
जानकारी
जमशेद का इंटरनेशनल करियर
2008 में डेब्यू करने के बाद खेले 48 वनडे मैचों में जमशेद ने तीन शतक और आठ अर्धशतकों की बदौलत 1,418 रन बनाए हैं। 18 टी-20 में दो अर्धशतकों सहित उनके बल्ले से 363 रन निकले हैं। दो टेस्ट में उन्होंने 51 रन बनाए हैं।