PSL और IPL टीमों के बीच होगा क्रिकेट मैच? इस फ्रेंचाइज़ी के मालिक ने की मांग
हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने कहा था कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की बेस्ट इलेवन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की बेस्ट इलेवन को मात दे सकती है। अब PSL की गत चैंपियन टीम इस्लामाबाद यूनाइटेड (IU) के मालिक अली नकवी ने PSL और IPL टीमों के बीच मैच कराने की मांग की है। बता दें कि IPL के तर्ज पर ही शुरु हुए PSL का अलगा संस्करण 20 फरवरी से 22 मार्च तक खेला जाएगा।
हमें IPL और PSL टीमों के बीच नियमित मैच कराने पर विचार करना चाहिए- नकवी
मीडिया से बातचीत में इस्लामाबाद यूनाइटेड मालिक अली नकवी ने कहा कि PSL और IPL टीमों के बीच नियमित रूप से मैच होने चाहिए। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमें IPL और PSL टीमों के बीच नियमित मैच कराने पर विचार करना चाहिए, जो दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लीग हैं।" नकवी ने साथ ही कहा कि उन्होंने मुंबई इंडियंस के मालिकों को इस्मालाबाद यूनाइटेड के साथ मैत्री मैच खेलने का सुझाव भी दिया था, लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हो पाया।
इस सुझाव पर विचार किया जाना चाहिए- नकवी
हालांकि, नकवी ने यह भी माना कि मौजूदा हालात इस तरह के मैच के लिए अनुकूल नहीं हैं, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि क्रिकेट ने हमेशा दोनों देशों के बीच तनाव कम करने में बड़ी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा, "क्रिकेट ने हमेशा भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में बड़ी भूमिका निभाई है। इस सुझाव पर विचार किया जाना चाहिए। भविष्य में ऐसा हो सकता है।"
चैंपियन टी-20 लीग में पहले खेल चुकी हैं IPL और पाकिस्तान की टी-20 लीग की टीमें
2008 में IPL के शुरु होने के बाद उसी साल से चैंपियन टी-20 लीग यानी CL T20 का आगाज़ भी हुआ था। चैंपियन टी-20 लीग में मेजर नेशंस की घरेलू टी-20 लीग की टीमें IPL की टॉप तीन टीमों से भिड़ती थीं। इस लीग में ही पाकिस्तान की घरेलू टी-20 लीग की टीमें IPL की टीमों से टी-20 मैच खेल चुकी हैं। हालांकि, 2014 में इस लीग का समापन हो गया था।
IPL की तर्ज पर शुरु हुआ था PSL
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IPL की तर्ज पर ही 2015 में PSL शुरु हुआ था। पहले इस लीग में पांच टीमें हिस्सा लेती थीं, लेकिन अब छह टीमें इस लीग में हिस्सा लेती हैं।
IPL के पहले सीज़न में खेले थे पाकिस्तानी खिलाड़ी
बता दें कि IPL के पहले सीज़न यानी IPL 2008 में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था। पहले सीज़न में पाकिस्तान के शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, कामरान अकमल, सलमान बट्ट, मोहम्मद हफीज़, मोहम्मद आसिफ और सोहैल तनवीर जैसे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। पाकिस्तान के सोहैल तनवीर ही IPL 2008 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे। 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा नहीं हैं।