PCB ने पाकिस्तानी खिलाड़ी उमर अकमल को किया निलंबित, नहीं खेल पाएंगे PSL
क्या है खबर?
हाल ही में नेशनल क्रिकेट अकादमी में ट्रेनर से गलत व्यवहार करने के मामले में सजा से बचने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल इस बार बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं।
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के शुरु होने के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की एंटी करप्शन यूनिट ने अकमल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
इसका मतलब यह है कि अकमल अब PSL में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
निलंबन
एंटी करप्शन कोड के तहत निलंबित हुए अकमल
PCB ने अपनी रिलीज में कहा, "आज PCB उमर अकमल को 4.7.1 आर्टिकल के एंटी करप्शन कोड के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित करती है। एंटी करप्शन यूनिट की जांच अभी चल रही है और फिलहाल अकमल क्रिकेट संबंधित किसी गतिविधि में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।"
इसके अलावा बोर्ड ने यह भी साफ किया है कि PSL टीम क्वेटा ग्लेडिएटर्स अकमल का विकल्प लाने के लिए आवेदन कर सकती है।
विवाद
विवादों से रहा है अकमल का पुराना नाता
जून 2011 में अकमल को टेलीविजन मीडिया को अनाधिकृत रूप से इंटरव्यू देने के लिए कारण बताओ नोटिस दिया गया था।
फरवरी 2014 में उन्हें ट्रैफिक पुलिस के साथ बदतमीजी करने का दोषी पाया गया था और फिर लाहौर पुलिस ने उनके खिलाफ कार्यवाही की थी।
मई 2016 में नियम तोड़ने के कारण उन्हें इंग्लैंड दौरे से बाहर किया गया तो वहीं मई 2017 में फिटनेस टेस्ट पास नहीं करर पाने के कारण चैंपियन्स ट्रॉफी से वापस बुला लिया गया।
ट्रेनर
ट्रेनर के साथ गलत व्यवहार के कारण सुर्खियों में आए थे अकमल
हाल ही में उमर अकमल फिटनेस टेस्ट के दौरान ट्रेनर के साथ गलत व्यवहार करने के कारण सुर्खियों में आए थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने ट्रेनर के सामने खुद को पूरी तरह से नंगा कर दिया था और उनसे पूछा था कि उनके शरीर में चर्बी कहां हैं।
इस घटना के बाद उनके बड़े भाई कामरान ने उनका बचाव किया था और कहा था कि यह पूरा मामला गलतफहमी का है।
2020 टी-20 विश्व कप
विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिए अकमल को लगा झटका
अकमल की टीम आज PSL में अपना पहला मैच खेलने वाली है, लेकिन अकमल इसमें हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
लंबे समय से नेशनल टीम से बाहर चल रहे अकमल के पास PSL में अच्छा प्रदर्शन करके टी-20 विश्व कप टीम में जगह बनाने का मौका था।
अब इस निलंबन के बाद अकमल के लिए नेशनल टीम में वापसी बेहद मुश्किल हो जाएगी और टी-20 विश्व कप खेलने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगेगा।