Page Loader
IPL 2020: दूसरे क्वालीफायर में भिड़ेंगी SRH और DC, जानिए जरूरी बातें

IPL 2020: दूसरे क्वालीफायर में भिड़ेंगी SRH और DC, जानिए जरूरी बातें

लेखन Neeraj Pandey
Nov 07, 2020
08:02 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच रविवार को खेला जाएगा। लीग स्टेज के पहले हाफ में नौ में सात मैच जीतने वाली DC ने अगले छह में से पांच मैच गंवाए हैं। SRH ने लगातार तीन मैच जीतकर प्ले-ऑफ में क्वालीफाई किया और एलिमिनेटर में भी जीत हासिल की। पढ़ें दूसरे क्वालीफायर का पिच रिपोर्ट, मैच प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।

पिच रिपोर्ट

पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां

बीते गुरुवार को अबु धाबी में ही एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया था और देखने को मिला था कि पिच स्लो है। DC और SRH दोनों ने इस मैदान पर अपना आखिरी मैच स्कोर का पीछा करते हुए जीता है। यहां पर स्पिनर्स को मदद मिलती दिखी है और मैच का परिणाम निकालने में वे अहम साबित हो सकते हैं। तेज गेंदबाजों को भी सही लाइन पर रहने पर सफलता मिली है।

SRH

साहा हुए फिट तो ही बदलाव करेगी SRH

पिछले मुकाबले में SRH को चोटिल रिद्धिमान साहा के कारण टीम में एक बदलाव करना पड़ा था। साहा फिट हुए हैं या नहीं यह बात किसी को नहीं पता है। यदि साहा फिट होंगे तो टीम में एक बदलाव हो सकता है अथवा टीम में किसी बदलाव की गुंजाइश नहीं दिख रही है। संभावित एकादश: गोस्वामी (विकेटकीपर), वॉर्नर (कप्तान), पाण्डेय, विलियमसन, गर्ग, होल्डर, समद, राशिद, नदीम, नटराजन, संदीप।

DC

हेटमायर की वापसी करा सकती है DC

पहले क्वालीफायर में DC के गेंदबाजों ने 200 रन लुटा दिए थे और फिर बल्लेबाजों ने भी निराश किया था। डेनिएल सैम्स अब तक मिले हर मौके पर गेंद के साथ काफी महंगे रहे हैं और इस अहम मैच में बल्लेबाजी मजबूत करने के लिए शिमरॉन हेटमायर की वापसी हो सकती है। संभावित एकादश: धवन, रहाणे, अय्यर (कप्तान), पंत (विकेटकीपर), हेटमायर, स्टोइनिस, अश्विन, अक्षर, हर्षल, नोर्खिया और रबाडा।

रिकॉर्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

56 विकेट ले चुके कगीसो रबाडा लीग में विकेटों के मामले में शेन वॉर्न (57) से आगे निकल सकते हैं। राशिद खान (74) लीग में 75 विकेट लेने वाले 32वें गेंदबाज बन सकते हैं। शिखर धवन (5,104) को लीग का चौथा सबसे अधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने के लिए 59 रनों की जरूरत है। डेविड वॉर्नर को इस सीजन 500 रन पूरे करने के लिए केवल चार रनों की जरूरत है।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर: रिषभ पंत। बल्लेबाज: केन विलियमसन (उप-कप्तान), शिखर धवन, डेविड वॉर्नर और शिमरॉन हेटमायर। ऑलराउंडर्स: जेसन होल्डर (कप्तान), अक्षर पटेल और मार्कस स्टोइनिस। गेंदबाज: राशिद खान, संदीप शर्मा और रविचंद्रन अश्विन। मैच रविवार (08 नवंबर) को अबू धाबी में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।