IPL: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कैसा रहा है श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन ?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले क्वालीफायर को जीतकर मुंबई इंडियंस (MI) फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। दूसरी टीम का फैसला रविवार (08 नवंबर) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच होने वाले दूसरे क्वालीफायर मुकाबले से हो जाएगा। इस अहम मुकाबले में DC के कप्तान श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी पर सबकी नजरें रहने वाली हैं। आइए श्रेयस अय्यर के SRH के खिलाफ अब तक के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
हैदराबाद के खिलाफ ऐसा रहा है अय्यर का प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 11 मैचों में 31 की औसत और 114.39 के स्ट्राइक रेट से 310 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 12 छक्के और 23 चौके भी लगाए हैं। DC के कप्तान अय्यर ने SRH के खिलाफ दो अर्धशतक भी लगाए हैं। पिछले कुछ मैचों में SRH के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है, ऐसे में अय्यर के सामने कड़ी चुनौती रहने वाली है।
संदीप शर्मा के सामने असहज दिखे हैं अय्यर
श्रेयस अय्यर SRH के संदीप शर्मा के सामने संघर्ष करते हुए दिखे हैं। DC के कप्तान अय्यर ने अब तक संदीप के खिलाफ 47 गेंदों में सिर्फ 34 रन बनाए हैं, जबकि इस बीच संदीप ने उन्हें तीन बार आउट किया है। अब तक श्रेयस अय्यर ने राशिद खान के खिलाफ 59 गेंदों में 63 रन बनाए हैं। इस बीच राशिद ने उन्हें दो बार पवेलियन की राह दिखाई है।
मिडिल ओवर्स में अहम भूमिका निभाते हैं अय्यर
श्रेयस अय्यर ने पॉवरप्ले (1-6) में 57.5 की औसत से 115 रन बनाए हैं। आम तौर पर अय्यर मैच के मिडिल ओवर्स (7-15) में बल्लेबाजी के लिए आते हैं और अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने इन ओवर्स में 28.33 की औसत से 255 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ अय्यर ने डेथ ओवर्स (16-20) में कम ही बल्लेबाजी की है। इस बीच उन्होंने 21 की औसत से 63 रन बनाए हैं।
ऐसा रहा है अय्यर का IPL करियर
श्रेयस अय्यर ने अब तक खेले 77 मैचों में 30.64 की औसत से 2,114 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 96 रन के बेस्ट स्कोर के साथ 15 अर्धशतक भी लगाए हैं। अपने अब तक के करियर में अय्यर 182 चौके और 81 छक्के लगा चुके हैं। IPL 2020 में उन्होंने 16 मैचों में 30.92 की औसत से 433 रन बना लिए हैं। इस सीजन में अब तक अय्यर सिर्फ दो अर्धशतक ही लगा पाए हैं।