भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। टिम पेन की अगुवाई वाली टीम में युवा विल पुकोव्स्की और कैमरन ग्रीन को भी शामिल किया है। इनके अलावा सीन एबॉट, मिशेल स्वेपसन और माइकल नेसर भी टीम में चुने गए हैं। टीम के उपकप्तान पैट कमिंस नियुक्त किए गए हैं। आइए एक नजर डालते हैं ऑस्ट्रेलिया की टीम पर।
मुख्य चयनकर्ता ने ग्रीन और पुकोव्स्की की तारीफ की
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने ग्रीन और पुकोव्स्की की सराहना की है। उन्हें घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। होन्स ने कहा, "इस सीजन में कई खिलाड़ियों में विल पुकोव्स्की और कैमरन ग्रीन शानदार रहे हैं। इस जबरदस्त फॉर्म से उनका चयन निश्चित था। एक मजबूत टीम के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए हमें इन युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने में बेहद खुशी है।"
ऑस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टेस्ट टीम
ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम: डेविड वार्नर, विल पुकोव्स्की, जो बर्न्स, मारनस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मैथ्यू वेड, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान और कीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, जेम्स पैटिंसन, माइकल नेसर, मिशेल स्वेपसन और सीन एबॉट।
पुकोव्स्की और ग्रीन ने किया है शानदार प्रदर्शन
शेफील्ड शील्ड के इस सीजन में विक्टोरिया ने पुकोव्स्की को ओपनर के रूप में मौका दिया और दो मैचों में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया। पुकोव्स्की ने 247.5 की शानदार औसत से सिर्फ तीन पारियों में 495 रन बनाए। इस बीच उन्होंने लगातार दो दोहरे शतक भी लगाए। वहीं दूसरी तरफ ग्रीन ने चार मैचों में 72.60 की औसत से 363 रन बनाए, जिसमें 197 रन की पारी भी शामिल थी।
अन्य खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर एक नजर
इससे पहले भी ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का हिस्सा रह चुके नेसर ने अपने तीन मैचों में बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने गेंदबाजी में 24.40 की औसत से 10 विकेट लिए, जबकि बल्लेबाजी में एक शतक सहित 145 रन बनाए। दूसरी तरफ स्पिन गेंदबाज स्वेपसन ने 21.17 की औसत से 23 विकेट लिए। शेफील्ड शील्ड में ऑलराउंडर एबॉट ने 14 विकेट लिए और एक महत्वपूर्ण शतक भी लगाया।
अभ्यास मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया-ए टीम
इसके साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अभ्यास मैचों के लिए 'ऑस्ट्रेलिया ए' टीम का भी ऐलान किया है, जिसमें मुख्य टीम के नौ खिलाड़ी शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया ए टीम: सीन एबॉट, एश्टन एगर, जो बर्न्स, जैक्सन बर्ड, एलेक्स केरी (कीपर), हैरी कॉनवे, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, मोइसेस हेनरिक्स, निक मैडिंसन, मिशेल मार्श, माइकल नेसर , टिम पेन, जेम्स पैटिंसन, विल पुकोवस्की, मार्क स्टेकेटी, विल सदरलैंड और मिशेल स्वेपसन।