Page Loader
अगले सीजन से पहले इन पांच खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है राजस्थान रॉयल्स

अगले सीजन से पहले इन पांच खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है राजस्थान रॉयल्स

लेखन Neeraj Pandey
Nov 18, 2020
04:34 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा। लगातार दो मैच जीतकर सीजन शुरु करने वाली RR ने बाद में लय गंवाई और 14 में केवल छह मैच ही जीत सके। इस सीजन अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रहने वाली RR को अगले सीजन कुछ बदलाव करने होंगे। एक नजर उन पांच खिलाड़ियों पर जिन्हें RR अगले सीजन से पहले रिलीज कर सकती है।

#1

उथप्पा की जगह लाना होगा युवा बल्लेबाज

RR ने रॉबिन उथप्पा को तीन करोड़ रूपये की कीमत में खरीदा था। 2020 सीजन में उथप्पा 12 मैचों में 16.33 की औसत के साथ केवल 196 रन बना सके। इस सीजन उथप्पा का सर्वोच्च स्कोर 41 रहा और उनका स्ट्राइक रेट 119.51 का रहा। RR को इस सीजन बढ़िया भारतीय बल्लेबाजों की कमी काफी ज्यादा खली और अगले सीजन उथप्पा को रिलीज करके कोई बढ़िया युवा भारतीय बल्लेबाज लाया जा सकता है।

#2

लगातार महंगे साबित हुए हैं उनादकट

2018 से लगातार RR में बने हुए जयदेव उनादकट का प्रदर्शन इस सीजन काफी निराशाजनक रहा। उनादकट केवल सात ही मैच खेल सके जिनमें उन्होंने चार विकेट लिए। इस सीजन उनकी इकॉनमी 10 के करीब रही। पिछले सीजन खेले 11 मैचों में उनकी इकॉनमी 10.66 की रही थी। युवा कार्तिक त्यागी के रूप में RR को एक अच्छा गेंदबाज मिला है। अगले सीजन उनादकट को रिलीज किया जा सकता है।

#3

कर्रन ने लुटाए हैं काफी ज्यादा रन

बेन स्टोक्स के पहले हाफ में मौजूद नहीं रहने के कारण RR ने टॉम कर्रन को पांच मैचों में मौका दिया। कर्रन ने इन पांच मैचों में केवल तीन विकेट हासिल किए और 11 से अधिक की इकॉनमी से रन लुटाए। 2018 सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेले पांच मैचों में भी कर्रन ने 11.60 की इकॉनमी से रन खर्च किए थे। अगले सीजन RR उनकी जगह किसी अच्छे ऑलराउंडर को लाना चाहेगी।

#4

राजपूत की जगह RR को लाना होगा अच्छा भारतीय डेथ ओवर गेंदबाज

इस सीजन छह मैचों में केवल दो विकेट लेने वाले अंकित राजपूत एक से अधिक मैच खेलने वाले गेंदबाजों में दूसरे सबसे महंगे RR के गेंदबाज रहे। राजपूत ने 11.70 की इकॉनमी से रन खर्च किए। मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार ओवर्स में उन्होंने 60 रन खर्च किए थे जिसमें से 27 एक ही ओवर में आए थे। RR को एक अच्छे भारतीय गेंदबाज की जरूरत है जो अंतिम ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी कर सके।

#5

आरोन की इकॉनमी हमेशा रही है चिंता का विषय

31 वर्षीय तेज गेंदबाज वरुण आरोन की इकॉनमी और उनका फिटनेस लगातार उनके लिए समस्या रही है। अब तक आठ सीजन खेल चुके आरोन ने 2014 में 10 मैच खेले थे जो एक सीजन में उनका सर्वाधिक है। RR के लिए पिछले सीजन पांच मैचों में उनकी इकॉनमी 9.66 और इस सीजन तीन मैचों में 11.75 की रही है। अगले सीजन से पहले RR को एक अच्छा तेज गेंदबाज खोजना होगा जो आरोन को रिप्लेस कर सके।