Page Loader
अप्रैल-मई में होगा IPL का अगला सीजन, भारत में ही करेंगे आयोजित- गांगुली

अप्रैल-मई में होगा IPL का अगला सीजन, भारत में ही करेंगे आयोजित- गांगुली

लेखन Neeraj Pandey
Nov 08, 2020
05:54 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के कारण इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन भारत में नहीं किया जा सका। ऐसा लग रहा था कि IPL का यह सीजन निरस्त करना पड़ेगा, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शानदार काम करते हुए UAE में इसका सफल आयोजन किया है। अब BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि IPL का अगला सीजन अप्रैल-मई में ही होगा और इसका आयोजन भारत में ही होगा।

बयान

अप्रैल-मई में होगा एक और IPL

India Today Inspiration के लेटेस्ट एपिसोड में बात करते हुए गांगुली ने कहा, "IPL का अगला सीजन भारत में ही होगा। निश्चित तौर पर अप्रैल-मई में हम एक और IPL आयोजित करेंगे।"

बयान

भारत में ही करेंगे इंग्लैंड को होस्ट- गांगुली

पिछले कुछ समय से कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि IPL की ही तरह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज भी UAE में खेली जा सकती है। गांगुली ने इस पर कहा, "यह सच नहीं है और UAE केवल IPL के लिए था। हम इंग्लैंड को भारत में ही होस्ट करेंगे। हम घरेलू क्रिकेट का आयोजन भी भारत में करेंगे। रणजी ट्रॉफी के लिए हम बॉयो-बबल बनाएंगे और इसका आयोजन करेंगे।"

पुराना बयान

गांगुली ने कहा था अहमदाबाद होस्ट करेगा इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट

पिछले महीने कोलकाता प्रेस क्लब में गांगुली ने एक किताब के विमोचन के समय कहा था, "अहमदाबाद डे-नाइट टेस्ट होस्ट करेगा।" इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अहमदाबाद, धर्मशाला और कोलकाता तीन मैदान हो सकते हैं, लेकिन BCCI ने अब तक अपना अंतिम निर्णय नहीं लिया है। गांगुली ने कहा था, "हमने कुछ प्रारंभिक प्लान बनाए हैं, लेकिन अब तक कुछ फाइनल नहीं हो सका है। अभी भी हमारे पास चार महीनों का समय बचा है।"

IPL 2020

मार्च में ही शुरु होना था IPL 2020

IPL 2020 की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे 15 अप्रैल तक स्थगित किया गया था। देश में लगे लॉकडाउन के कारण IPL को अनिश्चित समय के लिए स्थगित करना पड़ा था। जून-जुलाई में लॉकडाउन में मिली छूट के बाद BCCI ने टूर्नामेंट को देश के बाहर ले जाने का निर्णय लिया। 19 सितंबर से UAE में शुरु हुआ सीजन समाप्त होने में अब बस दो मैच ही बचे हैं।

खेलों की वापसी

भारत में हो रही है खेलों की वापसी

कोरोना वायरस के कारण देश में मार्च से ही खेलों के आयोजन पर रोक लगी है, लेकिन अब धीरे-धीरे खेलों की वापसी हो रही है। इंडियन सुपर लीग (ISL) गोवा में बॉयो-सेक्योर वातावरण में 20 नवंबर से शुरु हो रहा है। आई-लीग की शुरुआत भी 09 जनवरी से कोलकाता में होनी है। इसे भी बॉयो-सेक्योर वातावरण में खेला जाना है। सभी टीमें अपने खिलाड़ियों और स्टॉफ को क्वारंटाइन कर रही हैं।