IPL 2020: प्ले-ऑफ में जगह नहीं बना सकी टीमों के खिलाड़ियों की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में MI, DC, SRH और RCB ने प्ले-ऑफ में अपनी जगह बनाई जबकि CSK, KXIP, RR और KKR टूर्नामेंट से बाहर हुई। प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर हुई टीमों के भी कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। जोफ्रा आर्चर, मोहम्मद शमी और केएल राहुल जैसे कई खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीम को क्वालीफाई करवाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। जानिए प्ले-ऑफ से बाहर हुई टीमों से बनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन।
डू प्लेसी और शुभमन गिल होंगे सलामी बल्लेबाज
इस बेस्ट प्लेइंग इलेवन में अनुभवी फॉफ डू प्लेसी और युवा शुभमन गिल को बतौर सलामी जोड़ी चुना गया है। CSK की ओर से डू प्लेसी ने इस सीजन में 13 मैचों में 449 रन बनाए। वहीं KKR के गिल ने 14 मैचों में 440 रन अपने नाम किए हैं। केएल राहुल इस टीम में नंबर तीन पर उपयुक्त रहेंगे। KXIP की ओर से खेलते हुए राहुल ने 14 मैचों में 55.83 की शानदार औसत से 670 रन बनाए हैं।
मध्यक्रम में मजबूती देंगे कप्तान इयोन मोर्गन
मध्यक्रम में संजू सैमसन और इयोन मोर्गन टीम को स्थिरता प्रदान करेंगे। KKR से खेलते हुए मोर्गन ने इस IPL सीजन में 14 मैचों में 41.8 की औसत से 418 रन बनाए हैं। संजू सैमसन ने इस सीजन में RR के लिए 14 मैचों में 375 रन बनाए हैं। इस प्लेइंग इलेवेन की कमान भी इयोन मोर्गन ही संभालेंगे क्योंकि उन्हें सीमित प्रारूप में कप्तानी का खासा अनुभव है।
राहुल तेवतिया और सैम कर्रन देंगे टीम को संतुलन
किसी भी टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की अहम भूमिका होती है। इस प्लेइंग इलेवन में राहुल तेवतिया और सैम कर्रन के रूप में दो उपयोगी खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इस IPL सीजन में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सबसे ज्यादा प्रभावित राहुल तेवतिया ने किया। RR के इस ऑलराउंडर ने बल्ले से 255 रन बनाए जबकि गेंदबाजी में 10 विकेट लिए। वहीं CSK के ऑलराउंडर सैम कर्रन ने 186 रन बनाने के अलावा 13 विकेट लिए।
जोफ्रा आर्चर और शमी करेंगे तेज गेंदबाजी की अगुवाई
इस बेस्ट प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जोफ्रा आर्चर और मोहम्मद शमी के कंधो पर रहेगी जबकि युवा रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती स्पिन की कमान संभालेंगे। RR के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 14 मैचों में 20 तो वहीं KXIP के मोहम्मद शमी ने भी 14 मैचों में 20 विकेट लिए थे। युवा बिश्नोई ने 14 मैचों में 12 और चक्रवर्ती ने 13 मैचों में 17 विकेट चटकाए।
प्ले-ऑफ से बाहर हुई टीमों से बनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन
फॉफ डू प्लेसी, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन, इयोन मोर्गन (कप्तान), सैम कर्रन, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी।