
सट्टेबाज के संपर्क में थे सस्पेंड हुए उमर अकमल, कामरान अकमल ने किया बचाव
क्या है खबर?
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के शुरु होने से एक दिन पहले ही विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उन्हें एंटी करप्शन कोड को तोड़ने का दोषी बताया था।
उमर के निलंबित होने के बाद अब रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि वह सट्टेबाज के संपर्क में थे और उनके खिलाफ जांच की जा रही है।
हालांकि, उनके बड़े भाई कामरान अकमल अभी से उनके बचाव में उतर गए हैं।
मामला
सट्टेबाज के संपर्क में थे उमर अकमल
PCB चेयरमैन एहसान मनी के अलावा PCB सीईओ वसीम खान और क्वेट्टा ग्लेडिएटर्स के मालिक नदीम खान ने उमर के साथ मीटिंग में हिस्सा लिया।
इस मीटिंग में उमर ने PSL शुुरु होने से पहले चार दिन तक एक सट्टेबाज के संपर्क में होना बताया था।
इसके बाद उनके मोबाईल फोन को जब्त कर लिया गया है और जांच जारी हो गई है।
अकमल ने फोन पर लगातार बात करने की बात कबूल की थी।
प्रतिक्रिया
दोषी साबित होने के बाद हल्ला मचाइए- कामरान अकमल
उमर के बड़े भाई कामरान अकमल अपने भाई के खिलाफ लगातार चल रही मीडिया रिपोर्ट्स से नाखुश हैं।
उन्होंने कहा, "उमर के बारे में जिस प्रकार की रिपोर्टिंग की जा रही है उससे मैं काफी दुखी हूं। कृप्या जांच पूरी हो जाने तक इंतजार तो कर लीजिए। यदि वह दोषी पाया जाता है तो आप जितना चाहें उतना चिल्ला सकते हैं और हमें वह मंजूर होगा।"
निलंबन
गुरुवार को निलंबित हुए थे उमर
गुरुवार को PCB ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया था कि उमर को 4.7.1 आर्टिकल के एंटी करप्शन कोड को तोड़ने के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
यह निलंबन PSL शुरु होने वाले दिन ही आया और उमर की टीम क्वेट्टा ग्लेडिएटर्स को बड़ा झटका लगा।
PCB ने क्वेट्टा को उमर के विकल्प के लिए आवेदन करने के लिए भी कह दिया था।
कामरान अकमल
कामरान ने बनाया शानदार शतक
भले ही उमर अकमल PSL में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं, लेकिन उनके 38 वर्षीय बड़े भाई कामरान अकमल इसमें शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
क्वेट्टा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ 149 के स्कोर का पीछा करते हुए कामरान ने 55 गेंदों में 101 रनों की धुंआधार पारी खेली।
उन्होंने 20 गेंदों में ही अपना पचासा पूरा किया था और अपनी पारी में कुल 13 चौके और चार छक्के लगाए।