
IPL 2025: RCB बनाम KKR मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के रोचक आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 58वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से 17 मई को चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा।
RCB ने अब तक 12 में से 8 मैच जीते हैं। वहीं, KKR ने अब तक 12 में से 5 मैच जीते हैं। ऐसे में प्लेऑफ के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह मैच अहम रहने वाला है।
आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
बल्लेबाजी के लिए मददगार मानी जाती है चिन्नास्वामी की पिच
सीमित ओवरों के क्रिकेट में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है।
यह मैदान अपनी छोटी बाउंड्री के कारण हाई स्कोरिंग मैदान के रूप में अपनी प्रतिष्ठा के लिए जाना जाता है। ऐसे में किसी भी टीम के गेंदबाज के लिए यहां किफायती प्रदर्शन करना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है।
हाउस्टेट के मुताबिक, चिन्नास्वामी स्टेडियम पर IPL मैचों के दौरान पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन का है।
जानकारी
बारिश का पड़ सकता है खलल
RCB और KKR के बीच होने वाला यह मैच बारिश से बाधित हो सकता है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को बेंगलुरु में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री रहेगा। बारिश की 84 प्रतिशत संभावना जताई गई है।
आंकड़े
स्टेडियम के IPL से जुड़े खास आंकड़े
इस स्टेडियम में अब तक 100 IPL मैच खेले जा चुके हैं।
यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 43 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 53 मैच (बेनतीजा- 4) जीते हैं।
यहां उच्चतम स्कोर SRH (287/3 बनाम RCB, 2024) के नाम दर्ज है।
इसी तरह इस मैदान पर न्यूनतम स्कोर RCB (82 बनाम KKR, 2008) के नाम ही दर्ज है। यहां पर सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी क्रिस गेल (175* रन बनाम पुणे वारियर्स, 2013) ने खेली हैं।
प्रदर्शन
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर दोनों टीमों के आंकड़े
IPL में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB ने 92 मैच खेले हैं, जिसमें 45 में उसे जीत और 46 मुकाबलों में हार मिली है।
इसी तरह 1 मैच टाई रहा है और 4 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल सका है।
KKR ने इस मैदान पर अब तक 15 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 10 मैच जीते हैं और 5 मुकाबलों में शिकस्त का सामना किया है।
हेड-टू-हेड
KKR का पलड़ा रहा है भारी
दोनों टीमों की भिड़ंत में अब तक KKR का पलड़ा भारी रहा है।
RCB और KKR के टीमों के बीच IPL के इतिहास में अब तक कुल 35 मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में 15 मैच RCB ने अपने नाम किए हैं और 20 मैच में KKR को जीत मिली है।
IPL 2025 की पहली भिड़ंत में RCB ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी।