Page Loader
IPL 2025: RCB बनाम KKR मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
KKR से भिड़ेगी RCB (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: RCB बनाम KKR मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

May 16, 2025
10:35 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 58वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से 17 मई को होगा। RCB ने अब तक 8 मैच जीते हैं और अगले मैच को जीतकर टीम प्लेऑफ में स्थान सुनिश्चित करना चाहेगी। वहीं, KKR ने अब तक 12 में से 5 मैच जीते हैं और हार से वह प्लेऑफ से बाहर हो जाएंगे। ऐसे में आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जान लेते हैं।

हेड-टू-हेड 

KKR का पलड़ा रहा है भारी 

दोनों टीमों की भिड़ंत में अब तक KKR का पलड़ा भारी रहा है। RCB और KKR के टीमों के बीच IPL के इतिहास में अब तक कुल 35 मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में 15 मैच RCB ने अपने नाम किए हैं और 20 मैच में KKR को जीत मिली है। IPL 2025 की पहली भिड़ंत में RCB ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी।

KKR 

ऐसी हो सकती है KKR की प्लेइंग इलेवन 

KKR के बचे हुए मैचों से मोईन अली बाहर हो गए हैं, जो कि टीम के लिए अच्छी खबर नहीं हैं। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज के खिलाड़ी IPL के बचे हुए मैचों के लिए उपलब्ध होंगे। ऐसे में सुनील नरेन और आंद्रे रसेल भी खेलते हुए नजर आएंगे। संभावित टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।

RCB 

इस टीम के साथ उतर सकती है RCB की टीम

RCB के लिए फिल सॉल्ट बचे हुए सीजन के लिए उपलब्ध हैं। वह पारी की शुरुआत करते हुए दिख सकते हैं। ऐसी खबर है कि RCB के कप्तान रजत पाटीदार की चोट में सुधार हुआ है और ऐसी उम्मीद है कि वह खेलते हुए दिखेंगे। संभावित टीम: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, सुयश शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और यश दयाल।

जानकारी

ये हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर

KKR: मयंक मारकंडे, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, वेंकटेश अय्यर और चेतन सकारिया। RCB: मनोज भंडागे, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, मोहित राठी और स्वास्तिक चिकारा।

प्रदर्शन 

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें

कोहली का बल्ला मौजूदा सीजन में खूब चल रहा है। उन्होंने 11 मैचों की 11 पारियों में 63.12 की औसत और 143.46 की स्ट्राइक रेट से 505 रन बनाए हैं। IPL 2025 में हेजलवुड ने अब तक 10 मैचों में 17.27 की औसत के साथ 18 विकेट ले चुके हैं। वह एक बार फिर विपक्षी टीम के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। चक्रवर्ती ने 19.35 की औसत से 17 विकेट अपने नाम किए हैं।

टीम 

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज और जितेश शर्मा। बल्लेबाज: विराट कोहली (उपकप्तान), अंगकृष रघुवंशी और रजत पाटीदार। ऑलराउंडर्स: सुनील नरेन (कप्तान), क्रुणाल पांड्या और आंद्रे रसेल। गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और वरुण चक्रवर्ती। KKR और RCB के बीच होने वाला यह मैच 17 मई को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।